Indian Coast Guard Recruitment 2025 Seminar: रांची-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह आह्वान कि देश के अधिक से अधिक युवा देश की सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभाएं. इस आलोक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में रक्षा मंत्रालय देश के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी उद्देश्य से रांची में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) की ओर से पहली बार एक अभियान की शुरुआत की जा रही है. सोमवार को चार जगहों पर भारतीय तटरक्षक बल में करियर के अवसरों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
संगोष्ठी में संजय सेठ रहेंगे उपस्थित
14 जुलाई को राम टहल चौधरी विद्यालय (ओरमांझी) में सुबह 10 बजे, एसएस मेमोरियल कॉलेज (कांके) में 12 बजे, लाला लाजपत राय स्कूल (पुंदाग) में 1 बजे, गोस्सनर कॉलेज (क्लब रोड) में 2 बजे संगोष्ठी आयोजित की गयी है. इस अवसर पर देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: झारखंड में फिल्मी स्टाइल में मालगाड़ी से 1950 लीटर डीजल चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही RPF
20 जुलाई तक चलेगा जागरूकता एवं भर्ती अभियान
भारतीय तटरक्षक बल द्वारा देश के विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए जागरूकता एवं भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. रांची के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह अभियान रांची में पहली बार शुरू हुआ है, जो 20 जुलाई 2025 तक चलेगा. यह बल रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करता है.
भारतीय तटरक्षक बल है शानदार करियर विकल्प
भारत के समुद्री हितों की रक्षा, समुद्री कानूनों का प्रवर्तन, तटीय सुरक्षा, खोज एवं बचाव कार्य, समुद्री पर्यावरण संरक्षण और समुद्री कानून प्रवर्तन इसमें शामिल हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच भारतीय तटरक्षक बल को एक आकर्षक करियर विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का जत्था बाबानगरी रवाना, बोल बम के जयघोष से गूंजा जमशेदपुर