अनगड़ा.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर भारतीय तट रक्षक दल से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने को लेकर शुक्रवार को सीआइटी में इंडियन कोस्ट गॉर्ड ने कैरियर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल कोस्ट गॉर्ड एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर रिक्रूटमेंट (हेडक्वार्टर दिल्ली) केएल अरुण ने विद्यार्थियों को इंडियन कोस्ट गॉर्ड में होनेवाली भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, आरक्षण, उम्र सीमा आदि की जानकारी दी. उन्होंने बताया की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 25 जुलाई तक चलेगी. विद्यार्थी इंडियन कोस्ट गॉर्ड के साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रक्षा विशेषज्ञ एसडी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सांसद कार्यालय अरगोड़ा में हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है. जहां विद्यार्थी कभी भी संपर्क कर सकते हैं. प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज महतो, रमेंद्र कुमार, राजीव सहाय, रितेश उरांव, डॉ डीके सिंह, डॉ नवीन कुमार, आइसीसी के कन्वेनर प्रो विनीत कुमार, डॉ शालिनी सिंह, कौशिक चटर्जी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है