23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Mujahideen: आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ऐसे बढ़ा रहा अपना नेटवर्क, स्पेशल ब्रांच ने किया अलर्ट

Indian Mujahideen: आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन सोशल मीडिया के जरिए अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है. इस बाबत स्पेशल ब्रांच ने झारखंड के 24 जिलों के एसपी को अलर्ट किया है.

Indian Mujahideen: रांची, अमन तिवारी-इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी सोशल मीडिया के माध्यम से नेटवर्क बढ़ाने के साथ-साथ एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं. इस बात की जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय के स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार कर रांची, जमशेदपुर और धनबाद एसएसपी के अलावा 21 जिलों के एसपी और एटीएस को अलर्ट किया है, ताकि सोशल मीडिया पर संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. स्पेशल ब्रांच की ओर से यह निर्देश भी दिया गया कि ऐसे मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जा जाये.

सेंट्रल एजेंसी को मिली ये जानकारी


रिपोर्ट के अनुसार एक फेसबुक यूजर फैजान खान के बारे में सेंट्रल एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली है कि फैजान ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में प्रतिबंधित आतंकी संगठन का लोगो इस्तेमाल किया है. फेसबुक यूजर फैजान के फ्रेंडलिस्ट में कुछ मित्र हैं, लेकिन फ्रेंडलिस्ट के एक मित्र ने अपना प्रोफाइल को लॉक कर रखा है. इस वजह से उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. जबकि फ्रेंडलिस्ट में शामिल अन्य लोग भारत के विभिन्न राज्यों के रहनेवाले हैं.

एनआइए और एटीएस की जांच में हो चुकी सोशल नेटवर्क की पुष्टि


रांची एनआइए ने वर्ष 2024 में आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी फैजान अंसारी को लोहरदगा से गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद एनआइए की जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि वह देश के भीतर और विदेश में कार्यरत आतंकी संगठन आइएसआइएस के ऑपरेटिव के संपर्क में था. वह सोशल मीडिया के संपर्क में आकर आइएसआइएस कि विचारधारा को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित कर रहा था. वहीं दूसरी ओर एटीएस की जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि आइएसआइएस का संदिग्ध आतंकी आरजि हसनैन सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडियो और वीडियो भेजकर जेहाद फैला रहा था.

ये भी पढ़ें: Malnutrition In Jharkhand: झारखंड में 39 फीसदी बच्चे कुपोषित, लेकिन रिम्स के इस केंद्र में सिर्फ 84 का ही इलाज

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel