24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, ओडिशा जाने वाली इतनी ट्रेनें हो गईं रद्द

Indian Railways: झारखंड से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर मधुबनी जाने वालों के लिए. वहीं, ओडिशा जाने वाले यात्रियों की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कैंसल ट्रेनों की लिस्ट यहां देखें.

Indian Railways: बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. वहीं ओडिशा जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. इसलिए अगर आपने झारखंड से ओडिशा जाने की योजना बनाई है, तो यह खबर आपके काम की है. खासकर उन लोगों के लिए, जो राउरकेला या झारसुगुड़ा जाने वाले हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि झारखंड की राजधानी रांची से होकर चलने वाली राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को यात्रा करने में परेशानी न हो. वहीं, रांची के हटिया से ओडिशा जाने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

इन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई

रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से से होकर चलने वाली ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच की संख्या बढ़ाई गई है.

  • 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में 17 फरवरी 2025 तक सेकेंड स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
  • 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में 16 जनवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ओड़िशा जाने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया रद्द

रांची रेल मंडल के सीपीआरओ ने बताया कि कानारोवां-टाटी-परबाटोनिया रेलखंड पर विकास कार्य की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा. इसलिए निम्न ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

  • 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 18 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
  • 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन 17 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.
  • 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन 17 जनवरी 2025 और 18 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: चंद्रू फॉल बनेगा पर्यटन स्थल, मन मोह लेगी पहाड़ियों से बहती है कोनार की कलकल धारा

5 दिन में बन रहा 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

16 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता गैस सिलेंडर, आपके यहां क्या है आज का रेट, देखें

पीएलएफआई का एरिया कमांडर लोहरदगा से गिरफ्तार, भाभी बोली- सरेंडर करने वाला था कृष्णा यादव

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel