Indian Railways News: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईरसीटीसी) 27 जुलाई से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन भागलपुर से खुलेगी, जो जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, बराकार, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशन होते हुए दक्षिण भारत जायेगी.
धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से रेलवे अपने पर्यटकों को तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग) सहित अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन करायेगा. इस दौरान यात्रा की अवधि 11 रात और 12 दिन की होगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 22,760 (स्लीपर इकोनॉमी श्रेणी) और 39,990 (थर्ड एसी श्रेणी) शुल्क निर्धारित है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एलएचबी रेक की होगी सुविधा
इस संबंध में रांची एरिया ऑफिस के संयुक्त महाप्रबंधक (कैटरिंग) केएस जेराल्ड सोरेन ने प्रेस मीट में बताया कि इस यात्रा में एलएचबी रेक युक्त कोच की सुविधा होगी. ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, वातानुकूलित बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ठहरने की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट, यात्री बीमा, ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सुविधा भी दी जायेगी. यात्रा का समापन सात अगस्त को होगा.
कैसे करें बुकिंग
बता दें कि इच्छुक यात्री विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी कार्यालय (41, शेक्सपियर सरणी, डकबैक हाउस, पंचम तल्ला, कोलकाता) से यात्रा की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें