23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! पुरी के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जयपुर के लिए भी नई ट्रेन

Indian Railways News: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर ओडिशा और राजस्थान जाने वालों के लिए. पुरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है, तो जयपुर के लिए भी नई ट्रेन मिलने वाली है.

Indian Railways News: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रांची से जल्द ही 2 नई ट्रेनें चलने वालीं हैं. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी के लिए चलेगी. वहीं, रांची से जयपुर के लिए भी सीधी ट्रेन शुरू हो जाएगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा है. मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रांची से मदार जंक्शन तक अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी, जो पूरी तरह से सफल रही. इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या भी अधिक थी. इसी को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को इस ट्रेन को फिर से चलाने का प्रस्ताव भेजा है.

रांची-पुरी चेयरकार वंदे भारत चलाने का भेजा जा चुका है प्रस्ताव

अधिकारी ने बताया कि रांची से पुरी के लिए रेलवे बोर्ड को वंदे भारत चेयरकार ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है. वर्तमान में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलाने की योजना है. स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. इसमें से एक ट्रेन रांची-पुरी के बीच भी चलाये जाने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अत्याधुनिक और आरामदायक ट्रेन है वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा पेश की गयी अत्याधुनिक और आरामदायक ट्रेन है. लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से जल्द ही स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी शुरुआत होने वाली है. वर्तमान में रांची से पटना, रांची से कोलकाता और रांची से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर, 58 लाख महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपए

झारखंड में अब इस IAS के बेटे के 2 जन्म प्रमाण पत्र मिले, रांची नगर निगम के आयुक्त ने दी ये सफाई

एक्शन में एटीएस : 109 करोड़ की अवैध निकासी मामले में रांची में छापामारी, 60 लाख बरामद, 76 लाख फ्रीज

Cryptocurrency: 350 करोड़ के पोंजी घोटाला के तार हजारीबाग से जुड़े, 7 पर प्राथमिकी दर्ज

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel