23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई की मार! लगातार बढ़ रहे तेल-चावल-आटा के दाम, जानिए रांची में क्या है भाव?

Inflation: बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. खाद्य सामग्रियों की कीमतें इतनी तेजी से बढ़ रही है कि घर का राशन लाने में लोगों का बजट हिल जा रहा है. सरसों तेल, रिफाइंड तेल, अरवा चावल, आटा सहित कई खाद्य सामग्रियों की कीमतें लगातार तेजी से बढ़ रही है. राजधानी रांची की बात करें तो, सरसों तेल की कीमतों में 25-30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

Inflation: घर का राशन लाने में इन दिनों आम आदमी की कमर टूट रही है. सरसों तेल, रिफाइंड तेल, अरवा चावल, आटा सहित कई खाद्य सामग्रियों की कीमतें लगातार तेजी से बढ़ रही है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. सरसों तेल और ड्राई फ्रूट्स की कीमतें तो आसमान छू रहे हैं. राजधानी रांची की बात करें तो, सरसों तेल की कीमतों में 25-30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

इस वजह से बढ़ रहे हैं दाम

खाद्य सामग्रियों की लगातार बढ़ रही कीमतों पर बड़े कारोबारियों का कहना है कि सरसों और धान की फसल कमजोर हुई है. वहीं, चावल का निर्यात हो रहा है, जिससे कीमतों में तेजी दिख रही है. वहीं, ड्राई फ्रूट्स अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान से आता था. फिलहाल पाकिस्तान से आवक बंद है, जिससे कीमतों में तेजी आयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दाल हुआ सस्ता

एक ओर जहां तेल, चावल और आटा के दाम बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर दलहन की कीमतों में कमी आयी है. जनवरी में अरहर दाल 125 रुपये प्रति किलो मिल रही थी. इसकी कीमत घट कर 110 रुपये प्रति किलो हो गयी है. जबकि, उड़द 120 से घट कर 110 रुपये, चना 85 से घट कर 80 रुपये, काबुली चना 110 रुपये से घट कर 95 रुपये और जीरा 400 से घट कर 350 रुपये प्रति किलो हो गया है.

खाद्य सामग्री पुराना दर (जनवरी 2025)नया दर (जुलाई 2025)
इंजन सरसों तेल175 रुपये प्रति लीटर 200 रुपये प्रति लीटर
हाथी सरसों तेल155 रुपये प्रति लीटर185 रुपये प्रति लीटर
धारा सरसों तेल150 रुपये प्रति लीटर175 रुपये प्रति लीटर
फॉर्च्यून सनफ्लावर150 रुपये प्रति लीटर155 रुपये प्रति लीटर
आशीर्वाद आटा (10 किलो)455 रुपये465 रुपये
अनिक घी620 रुपये660 रुपये
सोनाचूर चावल95 रुपये प्रति किलो170 रुपये प्रति किलो
मामरा बादाम2400 रुपये प्रति किलो3400 रुपये प्रति किलो
अखरोट गिरी1150 रुपये प्रति किलो1400 रुपये प्रति किलो
रांची में खाद्य सामग्रियों की कीमत

इसे भी पढ़ें

Monsoon Session: आज पेश होगा करीब 4 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, सदन में नहीं रहेंगे सीएम!

नयी रौनक: ओरमांझी के चिड़ियाघर में पहली बार आ रहा जिराफ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel