RIMS: रिम्स के सेंट्रल लैब में पिछले दो दिनों में 561 मरीजों के खून की जांच की गयी है. हालांकि, अस्पताल में 24 घंटे जांच और समय पर रिपोर्ट जारी करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह शुरुआती समस्या है, जिसे प्रबंधन व्यवस्थित करने में जुटा है. इसे सुलभ बनाने के लिए बैठक की गयी.
कर्मचारियों से पूछी गयी परेशानी
सूत्रों ने बताया कि मरीजों के ब्लड का सैंपल, कोडिंग और जांच की प्रक्रिया तो समय पर हो जा रही है. लेकिन जांच रिपोर्ट समय पर जारी नहीं हो पा रही है. अब इस व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए लैब प्रभारी ने बुधवार को कर्मचारियों के साथ बैठक की. कर्मचारियों से ही परेशानी के बारे में पूछा गया. वहीं, उनसे ही इसके निराकरण का सुझाव भी मांगा गया. इसके बाद दो-तीन दिन में सभी प्रकार की समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डेंटल ओटी में नहीं हुई सर्जरी
इधर, डेंटल ओटी में भी अभी सर्जरी शुरू नहीं हो पायी है, क्योंकि ऐनेस्थिसिया डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. डेंटल सर्जन की ओर से सर्जरी के लिए तीन दिन आवंटित करने का आग्रह किया गया है. लेकिन, फिलहाल दो दिन का समय मिलने की उम्मीद है. वहीं, निदेशक और अधीक्षक को पत्र लिख कर डेंटल सर्जरी के लिए अलग से पद स्वीकृत करने का आग्रह किया गया है.
यह भी पढ़ें Garhwa Weather: घरों में कैद हुए लोग, 18 घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियां उफान पर, देखें PHOTOS
सेंट्रल लैब भेजने का मुहर हो रहा तैयार
मरीजों को दलालों से बचाने के लिए रिम्स प्रबंधन द्वारा मुहर तैयार किया जा रहा है. यह मुहर ओपीडी में उपलब्ध कराया जायेगा. जहां से परामर्श पर्ची पर रिम्स के सेंट्रल लैब में खून जांच की सुविधा के बारे में बताया जायेगा. यह जानकारी दी जायेगी कि रिम्स में सभी प्रकार के खून जांच की सुविधा मामूली दर पर उपलब्ध है, इसलिए यहां जाकर जांच कराये.
यह भी पढ़ें श्रावणी मेला 2025 का छठा दिन : बाबाधाम में 1.22 लाख और बासुकिनाथ में 83 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
यह भी पढ़ें झारखंड के किसानों का कमाल, 208 करोड़ से अधिक का किया कारोबार, वर्ल्ड बैंक ने की सराहना
यह भी पढ़ें बालासोर में छात्रा की आत्महत्या मामले में झारखंड में शुरू हुई राजनीति, झामुमो-भाजपा आमने-सामने