रांची. गर्मी को लेकर नगर निगम प्रशासक संदीप सिंह की अध्यक्षता में जलापूर्ति शाखा की बैठक हुई. इस दौरान संभावित जल संकट से निपटने के लिए निगम की ओर से की जा रहीं तैयारियां की समीक्षा की गयी. प्रशासक ने ड्राई जोन में आनेवाले मोहल्लों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. ताकि, उक्त स्थलों में मोबाइल टैंकरों के माध्यम से नि:शुल्क जलापूर्ति को प्राथमिकता दी जा सके. इसके साथ ही चापाकल, एचवाइडीटी व मिनी एचवाइडीटी से संबंधित शिकायतों को 24 घंटे के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. प्रशासक ने लोगों से भी अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति अपनाने एवं वर्षा जल संचयन कर भूगर्भ जल का पुनः भरण करने की अपील की. वहीं, जलापूर्ति से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए निगम की दूरभाष संख्या 18005701235 एवं 9431104429 पर फोन कर सकते हैं. बैठक में उप प्रशासक गौतम कुमार, अधीक्षण अभियंता प्रसून कुमार मुर्मू, कार्यपालक अभियंता राम बदन सिंह, सहायक अभियंता एवं नगर प्रबंधक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है