: रांची नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने कई क्षेत्रों का भ्रमण किया : किशोरी यादव चौक से रातू रोड चौक व न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड का स्थल निरीक्षण रांची . रांची नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने निगम की टीम के साथ किशोरी यादव चौक से रातू रोड चौक तक एवं न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में अवैध रूप से खड़ी की गयी बसों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. ऑटो स्टैंड में अवैध रूप से बस लगाने वालों पर नियमानुसार करने व भविष्य में उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया. किशोरी यादव चौक से रातू रोड चौक तक बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ी छोटी बसों को हटाने एवं उन्हें निर्धारित स्थल पर व्यवस्थित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पता चला कि ऑटो स्टैंड क्षेत्र में कुछ दुकानें रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आती हैं, जिनकी उपयोगिता एवं वैधता की जांच कराने के लिए आरआरडीए सचिव को निर्देश दिया गया. इसी तरह अवैध रूप से लगायी गयी ऑटो रिपेयरिंग दुकानों को तत्काल हटाने काे कहा गया. निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने वाले संवेदकों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है