रांची. ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर विशेष शाखा ने जिलों की पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. संवेदनशील क्षेत्रों में पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात करने और उपद्रवी तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वैसे स्थल जहां पूर्व में पर्व के दौरान कोई घटना घटी है, वहां लगातार नजर रखने और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने को कहा है. पर्व के दौरान सोशल साइड के जरिये अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने तथा जिस रास्ते से जुलूस निकलेगी, उसका अधिकारियों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. जुलूस मार्गों में पड़नेवाले संवेदनशील स्थानों में दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति होगी. वहीं वीडियोग्राफी व ड्रोन से एरियल सर्विलांस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. धार्मिक स्थलों पर भी सीसीटीवी व अन्य उपकरणों से सर्विलांस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. पर्व के दौरान डीजे या अन्य साउंड सिस्टम के जरिये उत्तेजक-भड़काऊ गानों के प्रसारण पर प्रशासन रोक लगायेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य के कई जिले ऐसे हैं, जहां धार्मिक आयोजनों के दौरान घटनाएं हुई हैं. इनमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, बोकारो, जमशेदपुर, गढ़वा, साहिबगंज व गिरिडीह आदि जिला शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है