रांची. बीआइटी मेसरा में यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया के सहयोग से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई. यह कांफ्रेंस फूड केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलोजी एंड प्रोसेस इंजीनियरिंग फॉर वेलनेस एंड हेल्थ विषय पर आधारित है. इसमें देश-विदेश के शिक्षाविद्, शोधकर्ता, उद्योग जगत के लीडर्स, उद्यमी, नीति निर्माता और छात्र भाग ले रहे हैं. यह कांफ्रेंस 12 जुलाई तक चलेगा. देश-विदेश से 400 से 500 प्रतिभागी भाग लेंगे.
ट्रिपल आइटी रांची : पीएचडी में नामांकन के लिए आवेदन 15 तक
रांची. ट्रिपल आइटी रांची के फुल और पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. संस्थान में पीएचडी के पांच प्रोग्राम ऑफर किये जा रहे हैं. इसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, ह्यूमेनिटीज-सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट विषय शामिल हैं. आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची जारी होगी. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जायेगा. जेनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.
डीएसपीएमयू : टीआरएल और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 31 जुलाई तक आवेदन का मौका
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची में शैक्षणिक सत्र 2025-2029 (स्नातक) के लिए चांसलर पोर्टल के जरिये जनजातीय और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक किया जा सकता है. पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन मांगा गया है. इस संबंध में विवि के कुलसचिव ने सूचना जारी कर दी है. यदि कोई आवेदक दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हो पायेगा, तो उसका नाम काट दिया जायेगा. आगे की सूची में उसकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जायेगा.स्नातक के लिए विषयों की सूची : खोरठा, मुंडारी, संताली, कुरमाली, पंच परगनिया, खरिया, हो, बंगाली, उड़िया, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, भूगर्भ शास्त्र, अंग्रेजी भाषा और साहित्य, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पर्यावरण विज्ञान, इलेक्ट्राॅनिक्स, विजुअल आर्ट पेंटिंग, योग विज्ञान, संगीत, इंटीग्रेटेड फिजिक्स, मत्स्य विज्ञान और कथक नृत्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है