सिल्ली.
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीवाइ टीबी स्किन टेस्ट की शुरुआत की गयी. प्रभारी चिकित्सक डॉ प्रियंका कुमारी सिन्हा की देखरख में टीबी के लक्षण वाले 10 मरीजों को सीवाई टीबी जांच की गयी. डॉ प्रियंका ने बताया कि इस टेस्ट के माध्यम से शरीर में लेटेंट टीबी का पता लगाया जा सकता है. अभियान में तेजी से भारत को टीबी मुक्त करने में मदद मिलेगी. मौके पर डॉ विवेक कुमार, शशि भूषण चौबे, मारुति नंदन चक्रवर्ती, संजीव कुमार, रणजीत कुमार, अनीता टोप्पो, दीपक कुमार, संजय कुमार महतो, बबीता कुमारी, हिल्दा लकड़ा, सविता लकड़ा व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है