27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में ये 15 कंपनियां करेंगी 30 हजार करोड़ का निवेश, किस महीने होगा एमओयू? सीएम हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश

Investment In Jharkhand: झारखंड में 15 कंपनियां 30 हजार करोड़ का निवेश करेंगी. एमओयू के लिए मार्च में कभी भी समारोह आयोजित हो सकता है. इससे 8400 को प्रत्यक्ष और 9500 को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Investment In Jharkhand: रांची, सुनील चौधरी-झारखंड में 15 कंपनियों के साथ 30 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के लिए मार्च में एमओयू होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. इन कंपनियों के निवेश से 8400 को प्रत्यक्ष और 9500 को अप्रत्यक्ष कुल 17900 को रोजगार के अवसर मिलेंगे. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने भी इन कंपनियों की समीक्षा कर तेजी से इनका काम करने का करने निर्देश दिया था. इन कंपनियों में स्टील, सीमेंट और पावर प्लांट से लेकर हैंड बैग बनाने तक के प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी से भी कंपनी के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. बताया गया कि मुख्यमंत्री से एमओयू के लिए समय मांगा जायेगा. मार्च में कभी भी समय मिलते ही एमओयू के लिए एक बड़े समारोह का आयोजन किया जायेगा.

इन कंपनियों के साथ होना है एमओयू


कंपनी—–उत्पाद—–निवेश(करोड़ में)—–स्थान—–रोजगार
एसएम स्टील एंड पावर लि–स्पंज आयरन–8485–सरायकेला–4400
एसएम स्टील एंड पावर लि–पावर जेनरेशन–1600–चतरा–800
एसएम स्टील एंड पावर लि–पावर जेनरेशन–2800–हजारीबाग–1600
एसएम स्टील एंड पावर लि–पावर जेनरेशन–2455–लातेहार–1650
इंडियन स्टील एंड वायर लि–स्टील एंड वायर रॉड-1270–जमशेदपुर–600
गजानन फेरो प्रालि–सिलिको मैंगनीज–1050–धालभूमगढ़–900
जय सस्पेंसन लिमिटेड–स्प्रींग–255–आदित्यपुर–440
अल्ट्राटेक सीमेंट–सीमेंट–500–पतरातू—277
वोल्टोक्स रेल प्रालि–स्टील प्लांट–3967–चकुलिया—1900
रामकृष्णा फोर्जिंग लि–कास्टिंग कंपोनेंट–173–सरायकेला–300
रामकृष्णा फोर्जिंग लि—फैब्रिकेशन–140–सरायकेला–210
सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट—रोल्ड स्टील–2976–नीमडीह–1420
स्कीसीआरपी—हैंडबैग व बेल्ट–225—तय नहीं–तय नहीं
बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज—कोल्ड रोलिंग मिल–1070—बोकारो–1415
रश्मि मेटालिक्स—इंटीग्रेटेड स्टील—3800–सरायकेला–3000

ये भी पढ़ें: Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में करेंगी शिरकत, राजभवन से कब होंगी रवाना? ये है आज का ट्रैफिक रूट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel