27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव के साथ अमेरिकी काउंसलेट जनरल की हुई बैठक.

रांची.

मुख्य सचिव (सीएस) अलका तिवारी ने मंगलवार को अमेरिका काउंसलेट जनरल कैली जाइल डियाज के साथ बैठक की. बैठक में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश पर चर्चा हुई. इस दौरान खनन, पर्यटन, कृषि, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संतुलन, श्रम शक्ति आदि क्षेत्रों में सहयोग और निवेश की संभावनाएं तलाशी गयीं. इसके साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने राज्य की प्राकृतिक संसाधनों पर प्रकाश डाला. बताया कि कैसे यहां की श्रम शक्ति को हुनरमंद बनाकर योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण हो रहा है.

अमेरिका झारखंड में निवेश व सहयोग को इच्छुक : डियाज

इस मौके पर अमेरिकी काउंसलेट जनरल कैली जाइल डियाज ने कहा कि अमेरिका झारखंड में निवेश व सहयोग के लिए इच्छुक है. उन्होंने कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रक्रिया शुरू करने पर बल दिया. मौके पर खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा ने अमेरिकी काउंसलेट जनरल को बताया कि खनन के क्षेत्र में खनिज के खनन और खनन उपकरण कारखाना स्थापना में ज्वाइंट वेंचर की अपार संभावनाएं हैं. वहींए लिथियम, ग्रेफाइट और टाइटेनियम के प्रसंस्करण में भी आपसी सहयोग से आगे बढ़ा जा सकता है. बैठक में टास्क फोर्स-सस्टनेबल जस्ट ट्रांजिशन के चेयरमैन एके रस्तोगी ने कहा कि कार्बन क्रेडिट के क्षेत्र में आपसी सहयोग की बड़ी संभावना है. झारखंड के पर्यटन के क्षेत्र में भी निवेश और सहयोग की काफी संभावनाएं हैं. बैठक में अमेरिकी काउंसलेट जनरल की सहयोगी संगीता डे चंदा भी उस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel