24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPS Transfer-Posting: झारखंड के नए डीजीपी बनाए गए अनुराग गुप्ता, हटाए गए अजय कुमार सिंह

IPS Transfer-Posting: झारखंड के नए डीजीपी फिर अनुराग गुप्ता बनाए गए हैं. अजय कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है. उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

IPS Transfer-Posting: रांची-राज्य सरकार ने गुरुवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. झारखंड के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) फिर से अनुराग गुप्ता बनाए गए हैं. वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अजय कुमार सिंह डीजीपी पद से हटा दिए गए हैं. उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वह 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

देवघर एसपी बनाए गए अजीत पीटर डुंगडुंग

हेमंत सोरेन के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. झारखंड को नए डीजीपी के रूप में फिर अनुराग गुप्ता मिले हैं. राज्य सरकार ने देवघर एसपी का भी तबादला किया है. जैप-5 के समादेष्टा अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. देवघर एसपी अंबर लकड़ा जैप-3 गोविंदपुर के पद पर पदस्थापित किए गए हैं. अंबर लकड़ा को धनबाद रेल एसपी का भी प्रभार दिया गया है.

रांची के नए उपायुक्त बने मंजूनाथ भजंत्री

राज्य सरकार की ओर से रांची के उपायुक्त का भी तबादल कर दिया गया है. मंजूनाथ भजंत्री रांची के नए डीसी बनाए गए हैं. उन्हें फिर रांची की कमान सौंपी गयी है. इससे पहले भी उन्हें रांची का डीसी बनाया गया था. विधानसभा चुनाव-2024 से पहले रांची के उपायुक्त पद से हटाकर उन्हें जेएसएलपीएस का सीईओ बनाया गया था, वहीं रांची डीसी वरुण रंजन का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें JIIDCO के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गयी है

Also Read: IAS Transfer-Posting: मंजूनाथ भजंत्री को फिर रांची की कमान, JIIDCO के प्रबंध निदेशक बने वरुण रंजन

Also Read: Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, 14वें सीएम के रूप में ली शपथ, देखें वीडियो

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel