Irfan Ansari: झारखंड में कुपोषण से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार प्रयास कर रही है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी. मंत्री इरफान ने कहा, “जब राज्य के नौनिहाल और हमारी माताएं मजबूत व सशक्त होगी तभी हमारा स्वस्थ्य झारखंड आगे बढ़ पायेगा. कुपोषण में कमी लाने तथा स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने की दिशा में हमारी सरकार प्रयास कर रही है. यह बदलाव कुछ ही महीनों के प्रयास का नतीजा है. आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग में कई बड़े बदलाव व्यापक रूप से दिखने शुरू होंगे. जिससे आम जनता को सीधा लाभ प्राप्त होगा.”
अभिशाप की तरह है कुपोषण
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “कुपोषण हमारे समाज के लिए एक अभिशाप एवं बड़ी चुनौती के समान है. लेकिन, हम तनिक भी हिचकेंगे नहीं. बल्कि इस समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में हमारा स्वास्थ्य विभाग करेगा.”
जब राज्य के नौनिहाल और हमारी माताएँ मजबूत व सशक्त होगी तभी हमारा स्वस्थ्य झारखंड आगे बढ़ पायेगा। कुपोषण में कमी लाने तथा स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने की दिशा में हमारी सरकार प्रयास कर रही है। यह बदलाव कुछ ही महीनों के प्रयास का नतीज़ा है आने वाले… pic.twitter.com/kg7vp3mvQQ
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) June 3, 2025
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बच्चों के विकास में पोषण की अहम भूमिका
मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि पोषण बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बच्चों को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए पर्याप्त पोषण आवश्यक है. एक संतुलित आहार से उनके शारीरिक और भावनात्मक विकास के लिए दीर्घकालिक लाभ हो सकते हैं. कुपोषण को दूर करने और अच्छे पोषण को प्रोत्साहन देने से झारखंड व देश के मानव संसाधन, आर्थिक उत्पादकता और समग्र सतत विकास पर अहम प्रभाव डाल सकता है.
इसे भी पढ़ें RIMS में 4 साल से एमआरआई मशीन खराब, हेल्थ मैप में भी नहीं हो रही जांच, मरीज परेशान
सदर अस्पताल को दी बधाई
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि सदर अस्पताल सिमडेगा में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र न केवल नौनिहालों को कुपोषण से मुक्त कर रहा है. बल्कि माताओं को भी कुपोषण मुक्त कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. उन्होंने सदर अस्पताल सिमडेगा के सभी सदस्यों, डॉक्टरों एवं पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आप सभी ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहे, सरकार आपको हर संभव सहयोग करेगी.
इसे भी पढ़ें Corona Virus: झारखंड में बढ़ रहे कोरोना केस, सरकार सतर्क, सभी जिलों को दिये गये निर्देश
उज्जवल भविष्य के लिए पौष्टिक भोजन आवश्यक
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आइए हम मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता लें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि झारखंड में प्रत्येक बच्चे, माता को पौष्टिक भोजन और स्वस्थ भविष्य उपलब्ध हो. समय की मांग है कि “कल के उज्ज्वल भविष्य के लिए आज सभी को बेहतर पोषण उपलब्ध हो” जिससे हमारा झारखंड एक स्वस्थ और विकसित राज्य के रूप में बदलेगा.
इसे भी पढ़ें
आज वार्षिक पड़हा जतरा समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कई अन्य मंत्री भी करेंगे शिरकत
Dhanbad News: एक साथ उठी दो चेचेरे भाइयों की अर्थी, गम में डूबी कांड्रा बस्ती