Is Tomorrow Holiday in Jharkhand: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है. गुरु जी के सम्मान में तीन दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राज्य के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. इसके अलावा किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा.
राज्य के सभी कार्यालय कल रहेंगे बंद
राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय आज 4 अगस्त और कल 5 अगस्त को बंद रहेंगे. इसके अलावा राज्य के स्कूल, कॉलेज या अन्य संस्थानों में भी दो दिनों की छुट्टी रहेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे गुरु जी
मालूम हो बीते लगभग एक महीने से गुरु जी अस्पताल में इलाजरत थे. आज सोमवार की सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अंतिम सांस ली. लंबे समय से किडनी की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गुरुजी को 19 जून 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी हालत बिगड़ गयी. हालांकि, इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. काफी दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली.
इसे भी पढ़ें
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से शोक में डूबा झामुमो, पढ़िए पार्टी का भावुक संदेश
VIDEO: शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी, फूट-फूट कर रोये झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
जामताड़ा के कंचनबेड़ा गांव में गुरुजी ने शुरू की थी रास मेला, 2 दिन होता है भव्य आयोजन