24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में ISIS आतंकी मॉड्यूल केस में रतलाम से उमर गिरफ्तार

एनआइए के अधिकारियों ने शुक्रवार की शाम बताया कि राहुल आतंकी गतिविधियों को फैलाने में शामिल रहा था. वह आइएसआइएस की विचारधारा के प्रचार-प्रसार में लगा था.

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया ( आइएसआइएस) के झारखंड मॉड्यूल केस में एनआइए की टीम ने रतलाम के खजूरी देवड़ा निवासी राहुल सेन (23 वर्ष) को रतलाम से गिरफ्तार किया है. उसका पूरा नाम राहुल उर्फ उमर उर्फ उमर बहादुर है. गिरफ्तारी के बाद उसे शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे ट्रांजिड रिमांड पर झारखंड ले जाने की अनुमति दे दी गयी. शनिवार को रांची पहुंचने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है. एनआइए ने राहुल के पास और उसकी घर की तलाशी के दौरान संदिग्ध दस्तावेज सहित मोबाइल, लैपटॉप, चाकू और आइएसआइएस से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किये हैं.

एनआइए के अधिकारियों ने शुक्रवार की शाम बताया कि राहुल आतंकी गतिविधियों को फैलाने में शामिल रहा था. वह आइएसआइएस की विचारधारा के प्रचार-प्रसार में लगा था. यह काम वह सोशल मीडिया के जरिये करता था. वह युवकों को गुमराह कर संगठन में भर्ती करने का प्रयास कर रहा था. उसके पास से कुछ संदिग्ध डाटा और वीडियो भी बरामद किये गये हैं. एनआइए के अधिकरियों के अनुसार आइएसआइएस के झारखंड मॉड्यूल मामले में 19 जुलाई 2023 को रांची एनआइए ने केस दर्ज किया था.

इस केस में एनआइए की टीम ने लोहरदगा से फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ कि वह झारखंड में आइएसआइएस का आतंकी मॉड्यूल तैयार कर रहा था. इसके पीछे योजना आतंकी घटना को अंजाम देने और आइएसआइएस को सहयोग करने की थी.

फैजान एएमयू से बीए कर रहा था. यूनिवर्सिटी कैंपस के समीप लॉज में रहने के दौरान वह आइएसआइएस के संपर्क में आया था. उसने आइएसआइएस से युवकों को जोड़ने के लिए एक वीडियो का प्रचार-प्रसार किया था. इसके पीछे उसकी योजना भारत के कुछ हिस्से में हमला करने की थी. टास्क को पूरा कर उसकी योजना विदेश में सक्रिय आइएसआइएस के आंतकी हैंडलर के पास जाने की थी. इसी केस में आगे अनुसंधान के दौरान कार्रवाई के लिए गुरुवार को एनआइए की टीम ने एक साथ देश के छह राज्यों के नौ स्थानों में छापेमारी की थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel