Jagannath Temple Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा में स्थित जगन्नाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है. शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जगन्नाथ मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. जानकारी के अनुसार, यहां सीएसआर के तहत 2.19 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. रांची में स्थित भगवान जगन्नाथ का धाम अति प्राचीन मंदिर है, जो राज्य के प्रमुख धार्मिक-पर्यटन स्थलों में से एक है.
पुरी कॉरिडोर की तर्ज पर विकास का होगा प्रयास

जगन्नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर इस मंदिर परिसर का भी विकास हो, यह उनका प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह क्षेत्र जल्द ही विकसित होगा. यह मंदिर रांची ही नहीं, बल्कि झारखंड की ऐतिहासिक धरोहर है. इसका आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
1.5 करोड़ से होगा तालाब का सुंदरीकरण

वहीं, जगन्नाथपुर मंदिर के बगल में स्थित तालाब का भी सुंदरीकरण किया जायेगा. यह कार्य डेढ़ करोड़ की लागत से किया जायेगा. तालाब में घाट का निर्माण, लाइट की व्यवस्था, बेंच और तालाब के गहरीकरण के साथ-साथ अन्य कई सुंदरीकरण के कार्य किये जायेंगे. शिलान्यास के अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, राजू सिंह, केके गुप्ता, लाल सुधांशु नाथ शाहदेव, चंदा देवी, उमेश यादव, रामजी प्रसाद, गोपीचंद पांडेय, शिवाजी सिंह, मेघा उरांव, बीना मिश्रा, कुणाल शाहदेव, शिवेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें JAC Board 12th Science Topper: मजदूर का बेटा बना इंटर साइंस का थर्ड स्टेट टॉपर, बिना कोचिंग हासिल की सफलता
मंदिर से निकलती है प्रभु की भव्य रथ यात्रा

मालूम हो कि इस मंदिर से हर साल भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकलती है. इस दौरान प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा के विग्रहों को मंदिर के गर्भगृह से निकालकर रथ पर विराजित किया जाता है. इसके बाद रथ पर सवार होकर प्रभु अपनी मौसीबाड़ी जाते हैं. इस दौरान मंदिर परिसर में 10 दिनों तक भव्य मेला लगता है.
इसे भी पढ़ें
सिमडेगा में जुआरियों और सट्टेबाजों पर गिरेगी पुलिस की गाज, गांजा तस्करी रोकने के लिए भी हाई अलर्ट