Jail Adalat In Ranchi: रांची-डीएलएसए की ओर से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में आयोजित जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर में आज रविवार को तीन बंदियों को रिहा किया गया. जेल अदालत में सात मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे. इनमें तीन बंदी कारामुक्त किए गए.
जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
झालसा के निर्देशानुसार रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) की ओर से आज रविवार को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव, चीफ एलएडीसी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के कारापाल और काराकर्मी, न्यायालयकर्मी और बंदीगण उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड का वह अहम केस, जिसमें हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुना दिया अलग-अलग फैसला, अब आगे क्या होगा?
जेल अदालत में तीन बंदी किए गए रिहा
विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों के निष्पादन के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सात बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया था. तीन बंदियों को जेल अदालत का लाभ देते हुए कारामुक्त किया गया. इनमें जेया फतहा, बंटी सिंह और अरमांगन अख्तर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बाबा पर जलार्पण के बाद मां बगलामुखी से नहीं लगायी अर्जी, तो अधूरी रह जायेगी कामना! जानिये क्या है मान्यता
बंदियों को दी गयी लीगल एड क्लिनिक की जानकारी
रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने जानकारी दी है कि जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर में चीफ एलएडीसी एवं डिप्टी एलएडीसी ने बंदियों को लीगल एड क्लिनिक से अवगत कराया. बंदियों की अन्य समस्याओं का भी समाधान किया गया.
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 301 दिव्यांग बच्चों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा विभाग देगी सहायक उपकरण