रांची. दिगंबर जैन पंचायत की इकाई जैन महिला जागृति की ओर से समाज के वरिष्ठ महिलाओं व सदस्याओं के लिए सावन सिंजरे का आयोजन किया गया. समाज के दो विद्वान अरविंद शास्त्री और अंकित शास्त्री के साथ वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया जो धर्म और समाज के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम और हॉजी हुआ. समाज की 60-70 वरिष्ठ महिलाएं रही. संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा बड़जात्या, मंत्री अनुराधा सेठी ने बताया कि चार सालों से संस्था यह कार्यक्रम कर रही है. दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप बाकलीवाल, मंत्री जितेंद्र छाबड़ा और कार्यकारिणी के सदस्य के अलावा संस्था की संरक्षिका रेखा पांड्या, मंजुला विनायका, पूर्व अध्यक्ष मोनिका ठोलिया, उपाध्यक्ष स्मिता पांड्या, कोषाध्यक्ष शशि सेठी, विनिता सेठी, मोनिका सोगानी, आकांक्षा पपड़ीवाला व खुशबू काला, प्रगति पाटनी, सुमन काला, मेघा गंगवाल, बबीता सोगानी, नीति सेठी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है