रांची, आनंद मोहन: झारखंड विधानसभा के अंदर मंगलवार को विधायक जयराम महतो ने निजी कंपनियों में स्थानीय 75 फीसदी आरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के बावजूद भी निजी कंपनियों ने इसका पालन नहीं किया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिन कंपनियों ने इसका पालन नहीं किया क्या सरकार वैसे कंपनियों पर कार्रवाई करेगी? इसके जबाव में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि हम इसकी जांच करायेंगे.
जयराम महतो ने 75 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर सदन में क्या कहा
विधायक जयराम महतो ने निजी कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय को नौकरी देने के मुद्दे पर कहा कि झारखंड के प्राइवेट कंपनियों में 2.5 लाख लोग कार्यरत हैं. इनमें से केवल 53 हजार लोग ही झारखंडी हैं. ये सरकारी आंकड़े हैं. हम मानते हैं कि हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा रखा है. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश आने के पहले भी निजी कंपनियों ने सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया. उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि क्या वह इसका पालन न करने वाले कंपनियो पर कार्रवाई करेगी. इसके जवाब में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि हम पहले इसकी जांच करायेंगे. अगर किसी कंपनी ने इसका पालन नहीं किया होगा तो इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
Also Read: ACB Trap: बोकारो से राजस्व कर्मचारी 20 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, धनबाद एसीबी ने ऐसे दबोचा
जयराम महतो ने आगे की तैयार पर सरकार से मांगा जवाब
मंत्री संजय प्रसाद यादव का ये जवाब सुनने के बाद डुमरी विधायक ने सरकार से जानना चाहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद सरकार की क्या तैयारी है. वह किस योजना के साथ काम करेगी. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि वह आगे राज्यहित के भावना को देखकर ही कदम बढ़ायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें