24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयराम महतो ने बताया किन लोगों से है उनको खतरा, क्यों उठी थी जेड प्लस सुरक्षा की मांग

Jairam Mahto : डुमरी विधायक जयराम महतो के लिए कुछ दिनों पूर्व जेड प्लस सुरक्षा की मांग उठी थी. इसके बाद से एक बड़ा सवाल उठ रहा था कि, आखिर विधायक को जेड प्लस सुरक्षा की जरुरत क्यों पड़ी. क्या उन्हें किसी से खतरा है ? इस संबंध में जब 'प्रभात खबर संवाद' के दौरान विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया.

Jairam Mahto News : डुमरी विधायक जयराम महतो के लिए कुछ दिनों पूर्व जेड प्लस सुरक्षा की मांग उठी थी. पूर्व राजधनवार प्रत्याशी राजेश रतन ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर विधायक के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद से एक बड़ा सवाल उठ रहा था कि, आखिर विधायक को जेड प्लस सुरक्षा की जरुरत क्यों पड़ी. क्या उन्हें किसी से खतरा है ? इस संबंध में जब ‘प्रभात खबर संवाद’ के दौरान विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया.

मैंने नहीं मांगा जेड प्लस सुरक्षा – जयराम महतो

जेड प्लस सुरक्षा के सवाल पर विधायक ने सीधा जवाब दिया कि “मैंने नहीं मांगा है”. विधायक ने बताया कि उन्हें खुद भी इस बात की जानकारी नहीं थी. हमारे मित्र और संगठन के सचिव राजेश रतन ने इस संबंध में पत्र लिखा था. जयराम महतो ने कहा कि जब उन्हें सहयोगियों से इस संबंध में पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, हम अपने मित्र की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन हमें जेड प्लस सुरक्षा की जरुरत नहीं है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इस वजह से विधायक पर बढ़ा खतरा

जयराम महतो को किन लोगों से खतरा है इस संबंध में सवाल करने पर विधायक ने बताया कि वे कोयलांचल से आते हैं और लगातार सभी क्षेत्रों में विजिट करते रहते हैं, तो ऐसे में खतरें की संभावनाएं बढ़ी है. जयराम ने बताया कि दो अंगरक्षक दिये गये थे. दो और अंगरक्षक बढ़ाने के लिये भी कहा गया था. उन्होंने कहा कि अंगरक्षक उनके साथ रहना भी नहीं चाहते हैं. अंगरक्षकों को लगता है कि वे उनके साथ इतना अधिक भ्रमण नहीं कर पायेंगे.

इसे भी पढ़ें

रांची के बिरसा जैविक उद्यान में शेर, बाघ ले रहे हैं कूलर का मजा, खाने का भी है विशेष इंतजाम

राशन कार्ड से जुड़ी ये बातें जान गये आप तो नहीं लगाना होगा सरकारी दफ्तर के चक्कर

Maiya Samman Yojana : अब तक अकाउंट में नहीं आये 7500 रुपए! तुरंत करें ये काम, हफ्ते भर में आ जायेंगे पैसे

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel