खलारी. खलारी प्रखंड सहित आसपास के विभिन्न शिवालयों में सावन माह की पहली सोमवारी पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. सोमवारी को लेकर महिला-पुरुष शिवभक्तों का मंदिरो में भीड़ उमड़ पड़ी. खलारी स्थित जानकी रमण मंदिर, पहाड़ी मंदिर, खलारी बाजारटांड़ स्थित शिवालय, शांति नगर, रामनगर, करकट्टा, धमधमियां नौ नम्बर, मोहननगर, चुरी कॉलोनी, चुरी बस्ती सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों ने हर-हर महादेव व बोल बम के नारों के साथ भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. वहीं पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों के द्वारा व्रत रखते हुए भोलेनाथ का पूजन व जलाभिषेक किया गया. साथ ही क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर स्थित शिवालय,जानकी रमण मंदिर शिवालय सहित खलारी के विभिन्न शिवालय में भगवान शिव का देर शाम विशेष शृंगांर पूजा की गयी. पूजन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किय गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है