27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : अरघा सिस्टम से 50 हजार भक्तों ने किया पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक

सावन की दूसरी सोमवारी पर 50 हजार से अधिक शिव भक्तों ने पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया.

रात ढाई बजे से लगी लाइन, देर शाम तक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

सावन की दूसरी सोमवारी पर 50 हजार से अधिक भक्तों ने किया पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक

रांची. सावन की दूसरी सोमवारी पर 50 हजार से अधिक शिव भक्तों ने पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक करने के बाद भक्तों ने सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक करने के लिए ढाई बजे रात से ही भक्त पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे. ये भक्त स्वर्णरेखा नदी तट से जल लेकर पहाड़ी मंदिर पहुंचे थे. इसमें से काफी संख्या में श्रद्धालु केशरिया ड्रेस पहने थे और बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है से लेकर पहाड़ी बाबा दूर है जाना जरूर है समेत जयकारे लगा रहे थे. रात साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा अर्चना करने के बाद से पट खोल दिया गया था. उसके बाद से भक्त लगातार जलार्पण करते रहे. यह जलार्पण शाम तक जारी रहा. भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पहाड़ी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में अरघा लगा दिया गया था. वहीं, भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस बल से लेकर स्वयंसेवक समेत अन्य के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी ताकि सब कुछ सामान्य रहे. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को सब कुछ सामान्य रहा.

पहाड़ी बाबा को अर्पित किया 56 भोग

सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर पहाड़ी बाबा को 56 भोग लगाया गया. इसके अलावा बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया गया. शृंगार दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्त बाबा के दरबार में आये थे.

पहाड़ी मंदिर परिसर में लगेगी 10 सोलर लाइट

पहाड़ी मंदिर परिसर में 10 सोलर लाइट लगेगी . यह सोलर लाइट सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पहल पर लगाया जा रहा है . इस सोलर लाइट को अगले 10 दिनों के अंदर लगा दिया जायेगा. वहीं पहाड़ी मंदिर मुख्य प्रवेश द्वार के समीप एक बडा सा सोलर मास्ट लाईट लगाया जायेगा . इस कार्य को महीने दिन के अंदर पुरा कर लिया जायेगा. इस पर लगभग आठ लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel