Jawaharlal Nehru: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के तमाम नेता और मंत्रियों ने भी नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके बलिदानों को याद किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पोस्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “देश के प्रथम प्रधानमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन”.
मंत्री डॉ इरफान अंसारी का पोस्ट
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने लिखा, “आधुनिक भारत के शिल्पकार, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. एक दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन – स्वतंत्रता आंदोलन, लोकतंत्र स्थापन, धर्मनिरपेक्षता और संविधान की नींव रखते हुए भारत निर्माण के लिए समर्पित किया. उनके मूल्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे”.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मंत्री दीपिका पांडे सिंह का पोस्ट
राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने पोस्ट कर कहा, “भारत के पहले प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन. पंडित नेहरू जी ने एक आधुनिक, समावेशी और प्रगतिशील भारत की नींव रखी, उनका विज़न आज भी हमारे लोकतंत्र की दिशा तय करता है. श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ उस महान नेता को, जिन्होंने भारत को स्वप्न देखना सिखाया”.
विधायक कल्पना सोरेन का पोस्ट
सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन ने पोस्ट कर कहा, “भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन”.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: महेशपुर, नावाडीह में जमकर हुई बारिश, जानें आज कैसा है झारखंड का मौसम