27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JBVNL Notice: 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है, तो हो जाएं सावधान! जून से गुल हो सकती है बत्ती

JBVNL Notice: जेबीवीएनएल बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर एक्शन लेने की तैयारी में है. फिलहाल, ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है, जिनका बकाया 10 हजार से ज्यादा है. जून माह से विभाग बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

JBVNL Notice: अगर आपका बिजली बिल बकाया है, तो सावधान हो जाइये क्योंकि झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने ऐसे उपभोक्ताओं की बत्ती गुल करने की तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार, ऐसे उपभोक्ता जो समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं, उनपर जेबीवीएनएल की ओर से एक्शन लिया जायेगा. फिलहाल, जेबीवीएनएल द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए कस्टमर्स को नोटिस भेजे जा रहे हैं. जेबीवीएनएल द्वारा जून से बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

4500 उपभोक्ताओं को भेजा गया नोटिस

बता दें कि राज्य में ऐसे उपभोक्ताओं को अलर्ट जारी किया गया है, जिनके बिजली बिल का बकाया 10 हजार रुपये से अधिक है. फिलहाल, निगम ने इन सभी उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेजकर चेतावनी दी है. नोटिस में कहा गया है कि अगर जल्द ही बकाया राशि जमा नहीं की गयी, तो जून महीने से उनकी बिजली सप्लाई काट दी जायेगी. मालूम हो कि अब तक लगभग 4,500 उपभोक्ताओं के पास नोटिस भेजा जा चुका है. यह नोटिस जमशेदपुर सर्किल के विभिन्न डिविजनों और एसडीओ लेवल के अधिकारियों द्वारा भेजा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बकायेदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बताया जा रहा है कि विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा होने के बाद बकाया वसूली की कार्रवाई शुरू की है. कार्रवाई के संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मई महीने में बिजली काटने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही है. इस दौरान ऐसे उपभोक्ता जिनकी बकाया रिश 10 हजार से लेकर 25 हजार और उससे अधिक है. उन्हें नोटिस भेजकर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लेकिन जून से बिजली कनेक्शन काटने की स्पीड को बढ़ाया जायेगा. साथ ही बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें

Naxal Encounter: लातेहार में नक्सल कमांडर मनीष का ‘द एंड’, CRPF हमलों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मार गिराया

Congress Protest: झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, सरना धर्म कोड की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन

एक्शन मोड में लातेहार पुलिस, 5 लाख के इनामी माओवादी मनीष यादव को किया ढेर, 10 लाख का इनामी नक्सली भी गिरफ्तार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel