24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JBVNL : घर बैठे आसानी से जमा करें बिजली बिल, जानिए बिल भुगतान करने का सबसे आसान तरीका

JBVNL Online Electricity Bill Payment :झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के उपभोक्ता इन दिनों बिजली बिल जमा करने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. ऐसे में अगर आप कार्यालय के चक्कर काटने से बचना चाहते हैं, तो यहां बतायें आसान तरीके से घर बैठे आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.

JBVNL Online Electricity Bill Payment : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के उपभोक्ता इन दिनों बिजली बिल जमा करने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. कार्यालय पहुंचने पर उपभोक्ताओं को घंटो लंबी लाइन में भी खड़ा होना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप कार्यालय के चक्कर काटने से बचना चाहते हैं, तो जेबीवीएनएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.

ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने का तरीका

  • जेबीवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https://jbvnl.co.in/hindi पर जायें.
  • अब मुख्य पृष्ठ पर उपभोक्ता सेवाएं पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ऊर्जा बिल भुगतान पर क्लिक करें.
  • उपभोक्ता नंबर या बिजली बिल नंबर डालें.
  • अब अपना सब-डिविजन चुनें.
  • भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे चुनें.
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को डालें.
  • आपका भुगतान पूरा हो जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची में 3.20 लाख स्मार्ट मीटर

मालूम हो ऑनलाइन भुगतान करने या अपना बिजली बिल जेनरेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर, उपभोक्ता नंबर से लिंक होना चाहिए. राजधानी रांची में लगभग 3.20 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं. लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को पिछले चार माह से बिजली बिल नहीं मिला है. ऐसे में उन्हें एकमुश्त बिजली बिल जमा करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें

सिरमटोली फ्लाईओवर के उद्घाटन पर आदिवासी संगठनों का विरोध, हर साल 5 जून को मनायेंगे काला दिवस

राशन कार्डधारियों को बीते 6 माह से नहीं मिल रहा नमक, जानिए आखिर क्या है वजह

खुशखबरी : अब जेल से रिहाई या जमानत के लिए पैसा नहीं बनेगा रोड़ा, केंद्रीय कोष से मिलेगी आर्थिक सहायता

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel