रांची: जदयू के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा उर्फ नागमणि का शनिवार को निधन हो गया. वह निमोनिया से ग्रसित थे. रिम्स में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने शनिवार को रिम्स में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर झारखंड प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, विधायक सरयू राय एवं अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया.
जदयू के लिए अपूरणीय क्षति-खीरू महतो
झारखंड प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि संजय सिन्हा पार्टी के स्थापना काल से ही जदयू में रहे. वह एक जुझारू नेता थे. उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई संभव नहीं है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की इसी हफ्ते हो सकती है धरती पर वापसी, फ्लोरिडा के तट पर होगी लैंडिंग
निमोनिया से पीड़ित थे संजय सिन्हा-सागर कुमार
जदयू के प्रवक्ता सागर कुमार ने जानकारी दी है कि संजय सिन्हा फेफड़े में संक्रमण (निमोनिया) की शिकायत के बाद पिछले दिनों रिम्स में एडमिट हुए थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. शनिवार को इन्होंने आखिरी सांस ली.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Yemen Attack: यमन पर हमला, डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर कौन?
निधन पर इन्होंने जताया शोक
संजय सिन्हा उर्फ नागमणि के निधन पर पूर्व विधायक सुधा चौधरी, कामेश्वर दास, जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमील, धर्मेंद्र तिवारी, श्रवण कुमार, पीएन सिंह, भगवान सिंह, सागर कुमार, सोमेन दत्ता, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह, लालचन महतो, रेणु पन्नीकर, आशा शर्मा, आशीष शीतल मुंडा, अखिलेश राय, रत्ना शर्मा पिंटू सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर
ये भी पढ़ें: Jail Adalat: रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में लगी जेल अदालत, तीन बंदी किए गए रिहा
ये भी पढ़ें: Success Story: जंगल से लकड़ी लाकर बाजार में बेचनेवाली सीता देवी की चमकी किस्मत, खेतीबाड़ी कर बन गयीं लखपति