23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Assembly Uproar: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में भाजपा का हंगामा

Jharkhand Assembly Uproar: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ. भाजपा ने सदन में विधि-व्यवस्था की मांग करते हुए हंगामा किया.

Jharkhand Assembly Uproar: झारखंड में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने 10 मार्च 2025 को विधानसभा में राज्य में ‘बिगड़ती’ कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया. इस मुद्दे पर खूब हंगामा भी किया. विधायकों ने इस विषय पर सदन में चर्चा की मांग की. अपनी मांग के समर्थन में भाजपा विधायकों ने नारेबाजी की और आसन के पास पहुंच गये.

झारखंड में चरमरा गयी है कानून-व्यवस्था – बाबूलाल मरांडी

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन में यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘झारखंड में कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. रांची में एक कोयला व्यापारी को गोली मार दी गयी. फिर एक साधु समेत 2 लोगों की हत्या कर दी गयी. रविवार को एनटीपीसी के एक अधिकारी की भी हत्या कर दी गयी.’

स्पीकर को 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्यवाही

विपक्षी दल के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी. 12 बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो भाजपा विधायक सीपी सिंह ने फिर से राज्य में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन सरकार से जवाब मांगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

12 बजे के बाद सुचारु रूप से चली विधानसभा की कार्यवाही

स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने विपक्षी सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से संचालित करने में सहयोग करने का आग्रह किया. इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ. पूर्वी सिंहभूम के कई मुद्दे भी सदन में उठे. 2 बजे शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा शुरू हुई.

इसे भी पढ़ें

10 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें रेट लिस्ट

बिहार जाना हुआ आसान, रांची-जयनगर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, ये है रूट और टाइम-टेबल

SNMMCH में कभी भी ठप हो सकती है पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel