23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. शुक्रवार को पहले दिन विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया.

Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ. छह कार्यदिवस के पहले दिन देश और राज्य के दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, कांग्रेस सांसद द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिये जाने से नाराज विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया. विपक्ष के विधायक कांग्रेस सांसद से माफी मांगने की मांग कर रहे थे. सदन के बाहर विपक्ष ने हंगामा किया. सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित दी गयी.

शोक प्रकाश के साथ सदन की कार्यवाही शुरू

सदन के पहले दिन शुक्रवार को शोक प्रकाश के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ दिये गये आपतिजनक बयान को लेकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की. वहीं, सदन में एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) भी रखा गया. विगत सत्र में सदन में आये सवालों को लेकर सरकार द्वारा की गयी कार्यवाही का प्रतिवेदन रखा गया.

सीएम समेत अन्य विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

CM हेमंत सोरेन समेत स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भेक्ता, बीजेपी के मुख्य सचेतक विरंची नारायण, आजसू विधायक सुदेश महतो, विधायक सरयू राय, प्रदीप यादव, अमित यादव ने सदन में पहले दिन दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि दी.

Also Read: झारखंड विधानसभा का Monsoon Session कल से, सुखाड़ पर होगी चर्चा, पहली बार नहीं होगा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल

इस सत्र में होगा छह कार्यदिवस

झारखंड का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होकर आगमाी पांच अगस्त तक चलेगा. छह दिवसीय कार्यदिवस पर राज्य में सूखे की स्थिति पर चर्चा होगी. वहीं, दो अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022-2023 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.

पहली बार नहीं होगा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल

झारखंड के इस मानसून सत्र में पहली बार मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होगा. बता दें कि बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का प्रावधान था, जिसे इस सत्र से खत्म कर दिया गया. इस कारण झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel