Jharkhand BJP Attacks Mallikarjun Kharge: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री ने आड़े हाथ लिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने के इरादे से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.
आतंकी हमले का राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है कांग्रेस – बाबूलाल मरांडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि आज समझ आ ही गया कि ‘संविधान बचाओ’ की आड़ में कांग्रेस वास्तव में करना क्या चाहती है. उन्होंने कांग्रेस को मौकापरस्त पार्टी करार देते हुए कहा कि इस पार्टी को देश में हुए आतंकी हमले का भी राजनीतिक लाभ उठाना है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के बाद इनके नेता सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि वे केंद्र सरकार के हर फैसले में साथ हैं और पीठ पीछे ‘संविधान बचाओ रैली’ कर पूरे देश में भ्रम फैला रहे हैं.
देश में दरार पैदा कर रही कांग्रेस – बाबूलाल मरांडी
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय पूरे देश को एकजुट रहने की जरूरत है, उस समय कांग्रेस झूठ और अफवाह फैलाकर देश में दरार पैदा कर रही है. अगर यह देशद्रोह नहीं है, तो क्या है? यह संविधान और देश की जनता के साथ सीधा धोखा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खरगे ने केंद्र पर अनर्गल और आधारहीन आरोप लगाये – भाजपा
मरांडी ने कहा कि आज रांची में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर अनर्गल और आधारहीन आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 3 दिन पहले से हमले की जानकारी थी और उन्हें इंटेलिजेंस रिपोर्ट पहले ही मिल गयी थी. शायद कांग्रेस के समय में सिस्टम ऐसे ही काम करता रहा होगा, तभी ऐसी घटनाएं आम थीं.
कांग्रेस के राज में होते थे सीरियल बम धमाके – बाबूलाल
भाजपा नेता ने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, वाराणसी समेत पूरा देश सीरियल बम धमाकों से सिहर उठता था. 26/11 जैसे हमलों को अंजाम देकर आतंकी खुलेआम मौत का नंगा नाच करते थे. यहां तक कि पाकिस्तानी हमारे सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे. जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तो पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मार रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक पीएम मोदी के और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें : Viral Video: पाकुड़ और लातेहार में चलने लगी दार्जीलिंग जैसी टॉय ट्रेन! वायरल वीडियो का Fact Check
कांग्रेस की ओछी राजनीति का हिस्सा बन रहे खरगे – मरांडी
बाबूलाल ने कहा कि खरगे वरिष्ठ और सम्माननीय नेता हैं. जब वे भी कांग्रेस की इस ओछी राजनीति का हिस्सा बन रहे हैं, तो उन्हें यह साबित करना होगा कि आखिर उन्होंने यह खबर किस अखबार में पढ़ी और किन ‘सूत्रों’ की बात कर रहे हैं. अगर वे इसे साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें केंद्र सरकार और देश की जनता से अपनी इस बयानबाजी के लिए माफी मांगनी होगी.
अल जजीरा पढ़ना छोड़ दें कांग्रेस नेता – बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जब पूरी दुनिया व्यथित है, तब खरगे जी का गैर जिम्मेदाराना बयान सेना और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने और एक तरह से पाकिस्तान को मदद करने का प्रयास कहा जायेगा. बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी है कि वे अल जजीरा पढ़ना छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी ले मोदी सरकार, रांची में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
PHOTOS: धनबाद की ऐसी ट्रेन, फटी सीट पर बैठने को विवश यात्री, गंदगी की भरमार, पानी भी नहीं