Jharkhand Bandh: माओवादियों ने 3 अगस्त को झारखंड बंद का आह्वान किया है. नक्सली 20 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक विवेक सहित लुगुबुरू पहाड़ में शहीदों की स्मृति में सभा करेंगे. इसके अलावा 3 अगस्त तक बसवाराज सहित 27 शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम करेंगे. मारे गये नक्सलियों को लेकर 3 अगस्त को एक दिवसीय झारखंड- बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम बंद की घोषणा की गयी है.
आइजी ने सभी जिलों के एसपी को किया अलर्ट
राज्य में बंदी के दौरान माओवादी नक्सली सुरक्षा बलों पर हमला कर सकते हैं. यह जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान माइकलराज एस ने रिपोर्ट तैयार कर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. राज्य में विशेष कर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिये गये हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन जगहों को निशाना बना सकते हैं नक्सली
बंदी के दौरान नक्सली पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक, थाना या पिकेट, सरकारी संस्थान, रेलवे साइडिंग और सड़कों पर चलने वाले वाहनों को भी निशाना बना सकते हैं. इसलिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस पोस्ट और पिकेट को हाइ अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया गया है.
नक्सल प्रभावित इलाकों में होगी अतिरिक्त बल की तैनाती
रिपोर्ट में कहा गया है कि शहीद सप्ताह के दौरान सिर्फ अभियान के लिए ही सुरक्षा बल अपना मूवमेंट करें. किसी तरह से लूज मूवमेंट नहीं करने का निर्देश है. नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित पुलिस पिकेट और कैंप में प्रतिनियुक्त बलों की समीक्षा कर आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त बल की तैनाती करने का भी निर्देश दिया गया है. संवेदनशील इलाके में सड़कों पर चलने वाले वाहन और रेल मार्ग सहित अन्य स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: तेज हवाओं के साथ बारिश-वज्रपात का येलो अलर्ट, आपके यहां आज कैसा रहेगा मौसम
Shravani Mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़
Sawan 2025: झारखंड का मिनी बाबा धाम, जहां सावन में उमड़ती है आस्था, शंकराचार्य ने किया था नामकरण