24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand BJP: नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य सचेतक, बाबूलाल मरांडी ने की सचेतकों की भी घोषणा

Jharkhand BJP: हटिया से बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. भारतीय जनता पार्टी के झारखंड अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधायक नवीन जायसवाल को झारखंड विधानसभा में बीजेपी का मुख्य सचेतक बनाया है. धनबाद से विधायक राज सिन्हा एवं बगोदर से विधायक नागेंद्र महतो सचेतक बनाए गए हैं. बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्य सचेतक और सचेतकों के नाम की घोषणा की.

Jharkhand BJP: रांची-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को झारखंड विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक एवं सचेतकों के नामों की घोषणा की. हटिया से विधायक नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक बनाया गया है. धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं बगोदर विधायक नागेंद्र महतो सचेतक बनाए गए हैं.

नवनियुक्त मुख्य सचेतक और सचेतकों को दी बधाई

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, राकेश प्रसाद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित पार्टी नेताओं ने नवनियुक्त मुख्य सचेतक और सचेतक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: JPSC Success Story: गर्लफ्रेंड के साथ ने बना दिया अफसर, अमन कुमार ने JPSC में हासिल की 22वीं रैंक

कौन हैं नवीन जायसवाल?

नवीन जायसवाल हटिया से बीजेपी विधायक हैं. झारखंड की इस विधानसभा सीट से वे सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले विधायक हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़कर उन्होंने जीत दर्ज की थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2024 के चुनाव में भी वे बीजेपी के टिकट पर विजयी हुए. इस तरह वे हटिया सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: झारखंड में बारिश से सरायकेला-खरसावां की 5 नदियां उफान पर, संजय नदी का पुल डूबा, देखें PHOTOS

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel