24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में खुलेंगे बायोटेक्नोलॉजी पार्क, गरीब बच्चों के लिए गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना भी होगी शुरू

कल वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया जिसमें सरकार ने रांची में एक बायोटेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है.

guru ji credit card yojana, jharkhand budget session 2022 रांची : झारख‍ंड में उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दो हजार 26 करोड़ 13 लाख रुपये का प्रावधान किया है. यह बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 में उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए आवंटित बजट से 1681.3 करोड़ रुपये अधिक है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार ने रांची में एक बायोटेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना का प्रस्ताव रखा है.

इसके अलावा गरीब विद्यार्थियों को बैंकों द्वारा बिना मॉर्गेज के लोन की राशि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में झारखंड के विद्यार्थियों के उच्चतर शिक्षा के लिए ‘गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम’ लागू किया जा रहा है. चिरौंदी स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र को भारत सरकार के सहयोग से साइंस सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा. दुमका और देवघर में तारामंडल की स्थापना पूरी कर इसे चालू किया जायेगा.

33 नये डिग्री/महिला कॉलेज के लिए सभी प्रकार के पदों का सृजन की कार्रवाई पूरी का जा रही है, ताकि 22-23 से पठन-पाठन आरंभ हो सके. रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला में डिग्री कॉलेज, विवि में शिक्षकों के एक हजार 363 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विवि व कॉलेजों की आधारभूत संरचना दुरुस्त की जायेगी. छात्राओं का नामांकन दर बढ़ाने के लिए 13 महिला कॉलेज की स्थापना विभिन्न चरणों में होगी.

रांची, साहिबगंज व गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज :

भारत सरकार की वित्तीय सहायता से स्थापित आठ नये पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन शुरू किया जा रहा है. हर कॉलेज में 300 सीटें होंगी. रांची, साहिबगंज व गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे. राजधानी के समीप 500 एकड़ भूमि पर टेक्निकल एजुकेशन हब की स्थापना होगी. बीआइटी मेसरा व पीपीपी पार्टनर को सहायता अनुदान के रूप में 300 करोड़ और महिला सशक्तिकरण एवं तकनीकी शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सौ करोड़ का प्रावधान रखा गया है.

बजट में खास :

33 नये डिग्री/महिला कॉलेज में पद सृजन की कार्रवाई पूरी की जायेगी, वर्ष 2022-23 से पढ़ाई शुरू होगी. चिरौंदी स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र को साइंस सिटी बनाने का प्रस्ताव है. दुमका व देवघर में तारामंडल शुरू होगा. राजधानी रांची के समीप 500 एकड़ भूमि पर टेक्निकल एजुकेशन हब की स्थापना करने की भी योजना है.

बजट में उच्च शिक्षा

वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 2026.13 करोड़ रुपये

वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट 344.83 करोड़ रुपये

पिछले वित्तीय वर्ष से 1681.3 करोड़ रुपये

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel