24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के ग्रामीण विकास समेत 24 विभागों के बजट में कटौती, किस विभाग का कितना बजट? देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Budget 2025: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 24 विभागों के बजट में कटौती की है, जबकि 19 विभागों का बजट या तो बढ़ा है या फिर बराबर रखा गया है. ग्रामीण विकास विभाग के बजट में सबसे अधिक कटौती की गयी है.

Jharkhand Budget 2025: रांची-झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बजट में सामाजिक क्षेत्रवाले विभागों के योजना आकार (बजट आवंटन) को बढ़ाया है, जबकि आधारभूत संरचना पर काम करने वाले विभागों के बजट में कटौती की गयी है. सबसे अधिक कटौती ग्रामीण विकास विभाग के बजट में हुई है. राज्य सरकार ने आनेवाले वित्तीय वर्ष के बजट में 24 विभागों के बजट में कटौती की है. 19 विभाग के बजट में या तो बढ़ोत्तरी की गयी है या चालू वित्तीय वर्ष की तरह ही रखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग के बजट में भी भारी कटौती


स्वास्थ्य विभाग के बजट में भी भारी कटौती की गयी है. सबसे अधिक बजट समाज कल्याण का बढ़ा है. ग्रामीण विकास विभाग के बजट में चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में करीब 2395 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विकास विभाग का राज्य योजना का बजट आकार 7900 करोड़ रुपये का था. आनेवाले वित्तीय वर्ष (2024-25) में इसे घटाकर 5505 करोड़ रुपये कर दिया गया है. राज्य सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के बजट में भी करीब 1972 करोड़ रुपये की कटौती की है. इसी तरह नगर विकास विभाग के बजट में भी भारी कटौती की गयी है. चालू वित्तीय वर्ष में नगर विकास विभाग का बजट 3090 करोड़ रुपये का था. इसको घटाकर 1733.50 करोड़ रुपये कर दिया गया है. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग में से कृषि प्रभाग के बजट में 700 रुपये की कटौती की गयी है. वहीं, सहकारिता और पशुपालन विभाग का बजट बढ़ाया गया है. प्राथमिक शिक्षा के बजट में भी करीब 1200 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है. कल्याण विभाग के बजट में भी 600 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है. पेयजल स्वच्छता विभाग के योजना आकार में भी करीब 800 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है.

इन विभागों का बजट घटा (करोड़ रुपये में)


विभाग-2025-26-2024-25- घटा
कृषि – 1760.00-2460.95- (-700.95)
मत्स्य -132.00 -182.52 – (-50.52)
डेयरी – 398.00- 400.00 (-2.00)
उत्पाद – 2.60 – 5.00 (-2.40)
खाद्य आपूर्ति – 2600.00-2687.13 (-87.13)
स्वास्थ्य, परिवार कल्याण – 3497.75-5470.58 (-1972.83)
तकनीकी शिक्षा – 360.00-401.60 -(-41.60)
उच्च शिक्षा – 650.00-700.00 (-50.00)
माध्यमिक शिक्षा – 1787.04-2309.20 – (-522.16)
प्राथमिक शिक्षा – 2689.13-3968.99- (-1279.96)
गृह – 552.70-738.41- (-185.71)
आपदा प्रबंधन – 223.60-700.00- (-467.4)
उद्योग – 410.00-435.00 – (-25)
खान भूतत्व -29.91-35.07 – (-5.16)
अल्पसंख्यक कल्याण – 310.92-319.00 – (-8.68)
कल्याण -1838.07-2481.00- (-642.93)
कार्मिक – 1.00-2.92 – (-1.92)
पेयजल स्वच्छता – 3400.00 – 4200.00- (-800)
पथ निर्माण -5100.00-5300.00- (-200)
ग्रामीण विकास -5505.00-7900.00 (-2395)
नगर विकास -1733.50-3090.00- (-1356.50)
नागर विमानन -80.00-215.00 – (-135)
लघु सिंचाई -245.15-250.00-(-4.85)
आरइओ -3625.00-4100.00 – (-475)

इन विभागों का बजट बढ़ा या बराबर रहा


विभाग-2025-26-2023-24
पशुपालन – 416.00-363.40
सहकारिता -844.00 – 619
भवन निर्माण – 670.00-631.00
ऊर्जा -9800.00 -7700.00
वित्त -20.00-20.00
वाणिज्यकर -12.00-7.30
वन पर्यावरण – 1038.30 – 850.00
सूचना जनसंपर्क – 200.00-100
श्रम नियोजन -933.45-900.00
योजना विकास – 374.00- 300.00
राजस्व भूमि सुधार -130.00 – 125.00
सूचना प्रावैधिकी -300.00-300.00
परिवहन – 265.00-240.00
आवास -100.00- 40.00
जल संसाधन -1347.60-1249.55
कला संस्कृति, खेलकूद -170.00-170.00
पर्यटन – 150.00-150.00
पंचायती राज -320.00-1702.00
समाज कल्याण -20672.68-7152.312

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel