Jharkhand Budget 2025: रांची-झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को सदन में बजट पेश किया. इसमें स्वास्थ्य बजट में बढ़ोत्तरी करने की जगह बड़ी कटौती की गयी है. 36 प्रतिशत बजट इस बार कम है. राज्य सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का दावा कर रही है. राज्य के अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली में सरकार ने अपना फोकस बढ़ाने की बात कही है. मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के माध्यम से अस्पतालों की स्थिति में सुधार की दिशा में कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं. सेहत पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार तीन हजार 497 करोड़ रुपए खर्च करेगी. पिछली बार की तुलना में इस बार बजट में कटौती की गयी है. 1972.83 करोड़ बजट घटा है. कोरोना काल के बाद से स्वास्थ्य बजट में लगातार कमी की जा रही है.
स्वास्थ्य बजट में बढ़ोत्तरी की जगह की गयी है कटौती
झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में पैसे की कमी आड़े आ सकती है क्योंकि स्वास्थ्य के बजट में इस बार बढ़ोत्तरी की जगह कटौती की गयी है. इस साल स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार ने तीन हजार 497 करोड़ 75 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य का बजट
- वित्तीय वर्ष 2023-24 : 5500.00 करोड़ रुपये
- वित्तीय वर्ष 2024-25 : 5470.58 करोड़ रुपये
- वित्तीय वर्ष 2024-25 : 3497.75 करोड़ रुपये
बजट घटा – 1972.83 करोड़
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 9 : मुंडा से नागवंशियों के हाथों में सत्ता हस्तांतरण का कालखंड था राजा मदरा मुंडा का शासनकाल
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 1 : मुंडाओं से पहले भी है झारखंड में जनजातियों का इतिहास, साक्ष्य करते हैं प्रमाणित