24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन सरकार की छात्रों को बड़ी सौगात, झारखंड बनेगा एजुकेशन हब, बजट में की ये घोषणा

Jharkhand Budget 2025: झारखंड बजट में हेमंत सोरेन सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम घोषणाएं की हैं. छात्रों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. राजकीय विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय, लॉ कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाएंगे. राज्य एजुकेशन हब बनेगा.

Jharkhand Budget 2025: रांची-राज्य सरकार जमशेदपुर, गुमला और साहिबगंज में राजकीय विश्वविद्यालय और जमशेदपुर, धनबाद एवं दुमका में तकनीकी विश्वविद्यालय खोलेगी. इसकी घोषणा वर्ष 2025-26 के बजट में की गयी है. सरकार रांची, हजारीबाग धनबाद, दुमका एवं पलामू में कुल पांच नये विधि महाविद्यालय की स्थापना करेगी. सरकार रांची/खूंटी, जमशेदपुर, गुमला, साहिबगंज और गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलेगी. सरकार ने राज्य में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नयी स्किल यूनिवर्सिटी और फिन टेक यूनवर्सिटी खोलने की घोषणा की है.

स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मास कम्यूनिकेशन की होगी स्थापना


जमशेदपुर, पलामू, रांची, धनबाद, हजारीबाग और देवघर में स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मास कम्यूनिकेशन की स्थापना की जायेगी. सरकार ने झारखंड स्टूडेंट रिसर्च एंड इनोवेशन पॉलिसी 2025 तैयार करने की घोषणा की है. सरकार ने वाल्मिकी छात्रवृत्ति योजना लागू करने की घोषणा की है. राज्य में 10वीं और 12वीं पास अनाथ एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ट्यूशन फी के लिए 10 लाख रुपये और प्रति माह चार हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

तीन जिलों में खुलेंगे राजकीय विश्वविद्यालय


जमशेदपुर, गुमला और साहिबगंज में राजकीय विश्वविद्यालय खोला जायेगा.
अल्पसंख्यकों की शिक्षा को लेकर नयी योजना शुरू होगी.
1050 स्कूलों में समेकित गणित एवं विज्ञान लैब स्थापित होगा.
153 मध्य विद्यालय को हाईस्कूल और 292 हाईस्कूल को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और स्कूली शिक्षा विभाग की बजट राशि


उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
वर्ष 2023-24@ 1101 करोड़
वर्ष 2024-25@1100 करोड़
वर्ष 2025-26@1010 करोड़
90 करोड़ रुपये बजट घटा

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
वर्ष 2023-24@ 6277 करोड़
वर्ष 2024-25@6210 करोड़
वर्ष 2025-26@4476करोड़
1734 करोड़ रुपये बजट घटा

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Voter ID Number: अब मिले एक जैसे दो वोटर आईडी कार्ड नंबर, विवाद शुरू

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel