Jharkhand Budget 2025: रांची-पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपूर्ति का लाभ मिलता रहेगा. 35 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल रहा है. सरकार इस वर्ष इस योजना में पांच हजार पांच करोड़ नौ लाख रुपये खर्च करेगी. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड के 35 लाख बिजली उपभोक्ताओं और किसानों को बड़ी सौगात दी है. बजट में जहां बिजली उपभोक्ताओं को इस साल भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गयी है, वहीं 10 हजार किसानों को सोलर पंप सेट दिया जाएगा. बड़ी खुशखबरी है कि पतरातू में 4000 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर प्लांट इस वर्ष चालू हो जाएगा.
10 हजार किसानों के बीच सोलर पंप सेट वितरण
केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए इस वर्ष 10 हजार किसानों के बीच सोलर पंप सेट वितरित किये जायेंगे. पांच वर्षों तक इसका रख-रखाव भी किया जायेगा. इसमें सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी विद्युतीकरण संरचना का विस्तार किया जायेगा. 500 करोड़ रुपये इस पर खर्च किये जायेंगे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 9 : मुंडा से नागवंशियों के हाथों में सत्ता हस्तांतरण का कालखंड था राजा मदरा मुंडा का शासनकाल
पतरातू में इस साल चालू हो जाएगा सुपर थर्मल पावर प्लांट
- पतरातू में 4000 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है, जो इस वर्ष ही चालू हो जायेगा.
- गांव से लेकर शहरों तक में बिजली नेटवर्क का होगा विस्तार
- 35 लाख उपभोक्ताओं को मिलता रहेगा 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ
बजट आवंटन
2023-24-7700 करोड़
2024-25-9300 करोड़
2025-26-9894.35 करोड़
अंतर-594.35
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 1 : मुंडाओं से पहले भी है झारखंड में जनजातियों का इतिहास, साक्ष्य करते हैं प्रमाणित