27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Budget 2025: सदन में बोले MLA जयराम महतो, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी लागू हो प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट

Jharkhand Budget 2025: झारखंड विधानसभा में डुमरी विधायक जयराम महतो ने पत्रकारों की सुरक्षा और टोल फ्री का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो.

Jharkhand Budget 2025: रांची-डुमरी विधायक जयराम महतो ने बुधवार को शून्यकाल के दौरान पत्रकार सुरक्षा का मामला सदन में उठाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. जयराम महतो ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मजीठिया समिति का लाभ दिया जाए. झारखंड के टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टैक्स फ्री किया जाए.

सदन में उठाया पत्रकार सुरक्षा का मामला


विधायक जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा में पत्रकारों की आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका को लोकतंत्र का स्तंभ माना गया है. बदलते परिवेश में पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की संज्ञा दी गयी है. आज पत्रकारिता आम जनमानस की आवाज बुलंद करती है. वक्त के साथ पत्रकारिता अब चुनौतीपूर्ण हो गयी है. छत्तीसगढ़ के पत्रकार के साथ घटित घटना के बाद झारखंड के पत्रकारों में भी असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गया है. सदन के माध्यम से उनका राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से आग्रह है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए.

टोल प्लाजा पर पत्रकारों को किया जाए टैक्स फ्री


जयराम महतो ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मजीठिया समिति का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड के टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टैक्स फ्री किया जाए.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

शशिभूषण मेहता के आचरण से आहत हुए स्पीकर


झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन बुधवार को सदन में पांकी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के समक्ष पेपर पर लिखा प्रश्न फाड़कर फेंक दिया. उनके इस आचरण से विधानसभा अध्यक्ष आहत हो गए. उन्होंने कहा कि एक विधायक का यह आचरण अच्छा नहीं है और वह भी सदन में. सत्ता पक्ष और विपक्ष में भी इसे लेकर हंगामा हुआ.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : एक थे आचार्य चाणक्य जिनके अपमान ने कराया नंद वंश का पतन और मौर्य वंश की स्थापना

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel