23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Budget 2025: मंईयां सम्मान का दिखा असर, इस विभाग का 95 फीसदी बढ़ गया बजट

Jharkhand Budget 2025: हेमंत सोरेन सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में अधिकतर विभागों के बजट पर कैंची चला दी है. एक विभाग के बजट में अप्रत्याशित रूप से करीब 95 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है. यहां पढ़ें, किस विभाग के बजट में कितनी कटौती की गयी है.

Jharkhand Budget 2025: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता में वापसी के बाद पेश पहले बजट में मंईयां सम्मान का असर दिखा. मंईयां सम्मान देने वाले विभाग का बजट एक झटके में लगभग डबल हो गया. 11 से अधिक विभागों के बजट में कटौती करते हुए सरकार ने एक विभाग का बजट 95 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शिक्षा और कल्याण विभाग को छोड़ सभी विभागों के बजट पर कैंची चला दी है. वर्ष 2025-26 के बजट में सबसे बड़ा फायदा कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग को हुआ है. इस मद में सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में कुल बजट की राशि का 8.96 फीसदी का प्रावधान किया था. वर्ष 2025-26 के बजट में इसमें बंपर बढ़ोतरी करते हुए 17.47 प्रतिशत कर दिया है. यह पिछले बजट की तुलना में करीब 95 प्रतिशत अधिक है. शिक्षा विभाग के बजट में 0.69 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने की वजह से सरकार ने पेंशन मद में बजट में 0.22 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है.

ग्रामीण विकास, पंचायतीराज के बजट में 2.96 प्रतिशत की कटौती

ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के बजट में 2.96 प्रतिशत की कटौती कर दी गयी है. स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग के बजट में भी 0.86 प्रतिशत की कटौती हुई है. भूमि राजस्व, श्रम, पर्यटन, आईटी और अन्य विभागों के लिए खर्च होने वाली राशि में भी सरकार ने 1.02 प्रतिशत की कटौती कर दी है.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Prabhat Khabar Ground Report: 4 साल पहले घरों में लगा पानी का कनेक्शन, एक चापाकल के भरोसे हैं लोग

इन विभागों के बजट में भी कर दी गयी कमी

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ऊर्जा, पुलिस और आपदा प्रबंधन, शहरी विकास एवं आवास, कृषि एवं उससे संबद्ध क्षेत्र और जल संसाधन, सड़क एवं परिवहन, वन एवं पर्यावरण विभाग के बजट पर भी कैंची चलायी है. ऊर्जा विभाग के बजट में 0.48 प्रतिशत, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के बजट में 0.57 प्रतिशत, शहरी विकास एवं आवास विभाग के बजट में 0.2 प्रतिशत, कृषि एवं उससे संबद्ध क्षेत्र जल संसाधन विभाग समेत के बजट में 0.6 प्रतिशत की कटौती कर दी गयी है.

झारखंड बजट की खबरें यहां पढ़ें

सड़क परिवहन विभाग के बजट में हुई 0.92 प्रतिशत की कमी

सड़क एवं परिवहन मद में होने वाले खर्च में भी सरकार ने कटौती की है. सड़क एवं परिवहन विभाग के बजट में 0.92 प्रतिशत की कटौती कर दी गयी है. वहीं, वन एवं पर्यावरण विभाग का बजट 0.11 प्रतिशत कम कर दिया गया है.

विभाग और उसके बजट में हुई घट-बढ़ का ब्योरा

विभाग का नाम2024-242025-26घट/बढ़
ग्रामीण विकास, पंचायतीराज विभाग14.35%11.39%-2.96%
शिक्षा11.42%12.11%+0.69%
स्वास्थ्य एवं पेयजल09.24%08.38%-0.86%
समाज कल्याण08.96%17.47%+8.51%
भूमि राजस्व, श्रम, पर्यटन, आईटी व अन्य07.84%06.82%-1.02%
ऊर्जा07.28%06.8%-0.48%
पुलिस और आपदा प्रबंधन07.39%06.82%-0.57%
कर्ज चुकाने पर07.05%06.45%-0.60%
ब्याज भुगतान05.47%04.37%-1.10%
शहरी विकास एवं आवास02.66%02.46%-0.20%
कृषि एवं उससे संबद्ध क्षेत्र, जल संसाधन05.31%04.71%-0.60%
पेंशन06.78%07.00%0.22%
सड़क एवं परिवहन05.19%04.27-0.92%
वन एवं पर्यावरण01.06%00.95-0.11%

इसे भी पढ़ें

झारखंड सरकार का आय-व्यय का ब्योरा : सेंट्रल टैक्स से मिलते हैं 32.35 प्रतिशत पैसे, कहां-कहां होता है खर्च, यहां देखें

Jharkhand Budget 2025: प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर 17,607 करोड़ खर्च करेगी हेमंत सोरेन सरकार

Jharkhand Budget 2025: झारखंड के वित्त मंत्री ने पेश किया 145400 करोड़ का बजट, ये हैं प्रमुख घोषणाएं

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel