Jharkhand Budget Session 2025: रांची, सतीश कुमार-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को गिरिडीह के घोड़थंबा में होली के दिन हुई घटना को लेकर हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में आ गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सरकार और प्रशासन पर इस मामले को द्विपक्षीय बनाकर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था पर विशेष चर्चा कराने की मांग की. हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने दिन के 11.21 बजे सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
गिरिडीह के घोड़थंबा की घटना सुनियोजित-बाबूलाल मरांडी
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घोड़थंबा में हुई घटना सुनियोजित तरीके से घटित हुई है. पुलिस-प्रशासन ने होली के दौरान रंग-अबीर खेलने से पहले हिंदुओं को रोका. इसके बाद इन पर पत्थरों, पेट्रोल बम से हमला किया गया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इसके बाद पुलिस मामले को द्विपक्षीय बनाने के लिए दोनों समुदाय के 11-11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रशासन इस मामले को जबरन द्विपक्षीय बना रहा है. रात में घरों में घुस कर गिरफ्तारी की जा रही है. इससे कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. आने वाले दिनों में सरहुल, ईद और रामनवमी जैसे त्योहार हैं. ऐसे में विधानसभा में कानून व्यवस्था पर विशेष चर्चा की जाए.
हंगामा कर रहे भाजपा के विधायकों पर साधा निशाना
प्रदीप यादव ने कहा कि एकरा मस्जिद के मुसलमानों और महावीर मंडल के हिन्दुओं की तारीफ होनी चाहिए. इन लोगों ने एक साथ होली खेल कर एकता का संदेश दिया है. हंगामा कर रहे भाजपा के विधायकों पर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग हिंदू और मुसलमान की राजनीति कर माहौल खराब करते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने किया घटना का एकपक्षीय चित्रण- मंत्री सुदिव्य कुमार
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने घटना का एकपक्षीय चित्रण किया है. प्रशासन ने संयम का परिचय देते हुए माहौल बिगड़ने से रोका.
घटना पर राजनीति अच्छी बात नहीं-राधाकृष्ण किशोर
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से कानून व्यवस्था पर विशेष चर्चा की मांग को ठुकराते हुए संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि चलते सत्र में गृह विभाग की अनुदान मांग आयेगी. इसमें चर्चा संभव है. इस प्रकार की घटना को लेकर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Donald Trump: दो सौ साल पुराने एलियन एनिमीज एक्ट 1798 से चर्चा में डोनाल्ड ट्रंप