Jharkhand Budget Session रांची, आनंद मोहन : झारखंड विधानसभा सत्र के 19वें दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों का हंगामा शुरू हो गया. हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये. इस दौरान भाजपा विधायक “हिन्दू आस्था से खिलवाड़ बंद करो” लिखे नारे के तख्ते पकड़े नजर आएं. हालांकि थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन के अंदर सरकार से सवाल किया कि हिंदुओं के त्योहार में पत्थर कौन चलाता है? इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आयुक्त और आईजी से रिपोर्ट लेकर दूसरी पाली में इसका जवाब देने की बात कही है.
मंगलवारी जुलूस में हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हजारीबाग जिले के मेन रोड में दूसरी मंगलवारी जुलूस के दौरान रात करीब 10:30 बजे गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से खूब पत्थरबाजी हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के कई जवान भी इस पथराव में घायल हो गए. स्थिति बेकाबू होता देख उग्र भीड़ को तित्तर-बित्तर करने के लिए पुलिस ने 8-10 राउंड फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे. जिसके बाद भीड़ शांत हुई. हालांकि स्थिति काबू में रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड की महिलाओं को सरकार देगी बड़ा तोहफा, CM हेमंत सोरेन देंगे स्मार्ट फोन
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई के माह में रद्द रहेगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट