23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में कब होगा नगर निकाय चुनाव? सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, ट्रिपल टेस्ट पर दी रिपोर्ट

Jharkhand Budget Session : विधायक सरयू राय ने नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सवाल उठाए. उन्होंने ने कहा कि, जैसे पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के संपन्न हुआ लगता है वैसे ही नगर निकाय चुनाव भी बिना ओबीसी आरक्षण के होगा.

Jharkhand Budget Session, रांची, (आनंद मोहन) : झारखंड विधानसभा सत्र के 17वें दिन सोमवार को सदन में नगर निकाय चुनाव का मुद्दा उठा. विधायक सरयू राय ने नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि जिस तरह पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के संपन्न हुआ लगता है, उन्हें तो लगता है कि नगर निकाय चुनाव भी बिना ओबीसी आरक्षण के होगा. रघुवर सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने सवाल पूछा कि सरकार ने इस दिशा क्या कदम उठाया है. इसका जवाब देते हुए सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि नगर निकाय चुनाव समय पर होगा. जरूरत पड़ी तो चुनाव कराने के लिए कोर्ट से समय मांगा जाएगा.

बिना आरक्षण के संपन्न होगा चुनाव

विधायक सरयू राय ने सदन के अंदर सरकार से सवाल किया कि क्या झारखंड हाईकोर्ट द्वारा तय की गयी तिथि के भीतर चुनाव हो पायेगा. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह पंचायत चुनाव की तरह बिना ट्रिपल टेस्ट के ही संपन्न होगा. उन्होंने सरकार से प्रश्न किया कि इस दिशा में अब तक क्या कदम उठाये गये हैं.

मंत्री सुदिव्य कुमार ने विधायक नवीन जयसवाल पर लगाया बड़ा आरोप

विधायक सरयू राय के ट्रिपल टेस्ट वाले सवाल का जवाब देते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि केवल तीन जिलों में ही ट्रिपल टेस्ट का सर्वे बाकी है. हाईकोर्ट ने चुनाव कराने के लिए जो तारीख तय की है उसमें अभी भी कुछ समय बाकी है. अगर तब तक सभी जिलों की सर्वे रिपोर्ट आ जाती है तो तय समय अवधि के भीतर ही चुनाव हो जाएंगे. अगर इसमें कोई समस्य आती है तो हम झारखंड हाईकोर्ट से थोड़े और समय की मांग करेंगे. इसके दौरान मंत्री ने विधायक नवीन जयसवाल को कटघरे में खड़े करते हुए उन्हें ओबीसी आरक्षण घटाने का जिम्मेवार बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी आरक्षण से घटाकर 14 फीसदी कराने में सबसे बड़ा हाथ नवीन जयसवाल का था.

दिसंबर के अंत में शुरू हुआ था ट्रिपल टेस्ट सर्वे

झारखंड हाईकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव करवाने के लिए चार महीने का वक्त दिया था. 16 मई 2025 तक इसे संपन्न करा लेने को कहा था. नगर निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट के लिए ओबीसी सर्वे का काम साल 2024 के दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से जारी है.

169 कर्मियों के भरोसे झारखंड का उत्पाद विभाग, 10 साल में दर्ज हैं अवैध शराब से जुड़े 92 हजार से अधिक मामले

JAC Result 2025 : मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, अगले माह से शुरू हो जाएगी कॉपियों की जांच

साहिबगंज में रहस्यमयी बीमारी ने ली 10 दिन में पांच बच्चों की जान, ये हैं इसके लक्षण

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel