24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार का निर्देश, चुनाव में कम से कम लें स्कूल बसें

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने वाहन प्रबंधन प्रणाली से संबंधित सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य के लिए कम से कम स्कूली गाड़ियों को लें, ताकि विद्यार्थियों की कक्षाएं कम से कम बाधित हों. केवल मतदानकर्मियों के आवागमन में ही स्कूल के वाहनों का इस्तेमाल करें.

Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि मतदान के दिन सार्वजनिक यातायात को कम से कम प्रभावित करते हुए वाहनों का प्रबंधन करें. प्रयास करें कि मतदान दिवस के दिन आम लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. आम जनजीवन प्रभावित नहीं हो. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के कार्यों में इस्तेमाल के लिए स्कूली वाहनों को भी अधिग्रहित करने का प्रावधान है, लेकिन बच्चों की कक्षाएं कम से कम प्रभावित हों, इसके लिए सिर्फ पोलिंग पार्टी के लिए ही स्कूली गाड़ियों को लें. वे आज धुर्वा के निर्वाचन सदन से सभी जिलों के उपनिर्वाचन पदाधिकारियों एवं वाहन प्रबंधन कोषांग के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर रहे थे.

पोलिंग पार्टी के लिए ही हो स्कूली गाड़ियों का इस्तेमाल

स्कूली बच्चों की कक्षाओं को कम से कम बाधित करते हुए केवल पोलिंग पार्टी के आवागमन के लिए ही स्कूल की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए मतदान दिवस के 2 दिन पहले यानी 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 11 नवंबर की शाम में ही वाहनों को निर्वाचन कार्य के लिए मंगवाया जाए एवं मतदान के अगले ही दिन सुबह में स्कूली वाहनों को मतदान कार्य से मुक्त कर दिया जाए, जिससे मात्र 1 दिन के लिए ही स्कूलों में वाहन की अनुपलब्धता हो सकती है. इसी प्रकार 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में भी स्कूली वाहनों का कम से कम उपयोग किया जाए.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले केशरपुर चेकपोस्ट से फिर कैश बरामद, एक लाख से अधिक रुपए मिले

Also Read: Jharkhand Election: हुसैनाबाद सीट से हरिहर सिंह ने लगायी थी जीत की हैट्रिक, 1990 के बाद से BJP को नहीं मिली जीत

आसपास के जिलों के वाहनों का भी करें इस्तेमाल

के रवि कुमार ने कहा कि वाहनों के प्रबंधन में आवश्यकतानुसार निकटवर्ती जिलों एवं निकट के राज्यों के साथ समन्वय करते हुए वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें. इसके साथ ही आयोग के वाहन प्रबंधन प्रणाली में इसका ब्योरा उपलब्ध कराएं. वाहनों के इस्तेमाल से संबंधित रिपोर्ट समयानुसार मुख्यालय को समर्पित करें. उनके उपयोग के लिए रेट भी तय हैं, जिसका अनुसरण करते हुए वाहनों को निर्वाचन कार्य में उपयोग करें. इस अवसर पर राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, डीआईजी इंद्रजीत महथा, डीआईजी धनंजय सिंह सहित यातायात विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ मुख्य निर्वाचन कार्यालय के वाहन प्रबंधन कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel