23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर एसपी का नहीं किया ट्रांसफर, झामुमो-कांग्रेस-राजद-माले ने ECI पर लगाए गंभीर आरोप

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच झामुमो-कांग्रेस-राजद और भाकपा माले के गठबंधन ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद देवघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का अब तक ट्रांसफर नहीं हुआ है. झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले के गठबंधन ने एसपी के तबादले के आदेश पर सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

झामुमो-कांग्रेस-राजद-माले ने ECI को संयुक्त रूप से लिखी चिट्ठी

झामुमो के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार (1 नवंबर) को झामुमो कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे झामुमो-कांग्रेस-राजद-माले के गठबंधन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस पत्र को सार्वजनिक करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का यह आदेश एक पार्टी विशेष को मदद करने के उद्देश्य से जारी किया गया है.

Jmm
झामुमो-कांग्रेस-राजद-भाकपा माले गठबंधन की ओर से संयुक्त रूप से चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी.

एसपी के ट्रांसफर का आदेश हतप्रभ करने वाला – गठबंधन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लेटर पैड पर लिखी गई इस चिट्ठी में बिना कारण बताए देवघर में तैनात एसपी को चुनावी कार्य से हटाने संबंधी चुनाव आयोग के आदेश पर आपत्ति जताई गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित इस चिट्ठी में झामुमो-कांग्रेस नीत गठबंधन ने कहा है कि 29 अक्टूबर को चुनाव आयोग के कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया. इस आदेश में देवघर में पदस्थापित एसपी अजित पीटर डुंगडुंग का तबादला करने का आदेश था. यह आदेश हतप्रभ करने वाला और दृष्टिकटु प्रतीत होता है.

विशेष पार्टी को चुनाव में प्रशासनिक सहयोग करने का लगाया आरोप

पत्र में आगे लिखा गया है कि इसके पहले रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री को भी बिना कारण बताए ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया गया था. सत्तारूढ़ गठबंधन ने लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में पदस्थापित आदिवासी, दलित पदाधिकारियों के ट्रांसफर के ये आदेश किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को चुनाव में प्रशासनिक सहयोग के लिए दिए जा रहे हैं.

Supriyo Bhattacharya Jmm 1
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य. फोटो : प्रभात खबर

प्रशासनिक तंत्र को अस्थिर करने का गठबंधन ने लगाया आरोप

इतना ही नहीं, गठबंधन ने चुनाव आयोग पर प्रशासनिक तंत्र को अस्थिर करने का भी आरोप लगाया है. कहा है कि राज्य में छठे विधानसभा के लिए आम चुनाव की प्रक्रिया जारी है. ऐसे समय में इस तरह के आदेश का उद्देश्य प्रशासनिक तंत्र को अस्थिर करना लगता है. इसलिए गठबंधन के दल इन कार्रवाईयों का विरोध करते हैं और संयुक्त रूप से अपनी नाराजगी और आपत्ति दर्ज कराते हैं. पत्र पर भाकपा माले, राजद, कांग्रेस और झामुमो के नेताओं के हस्ताक्षर हैं.

Also Read

Jamua Vidhan Sabha: जमुआ विधानसभा से 3 बार एमएलए चुने गए बीजेपी के केदार हाजरा

हेमंत सोरेन के शपथ पत्र पर क्यों उठे सवाल? जानें क्या है पूरा मामला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel