24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो से टिकट की चाह में आवेदन देने की होड़, 51000-51000 रुपए देकर 500 लोगों ने लिए फॉर्म

Jharkhand Chunav: मांडू विधानसभा सीट से झामुमो नेता फागु बेसरा ने आवेदन जमा किया. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा सीट झामुमो का स्वाभाविक दावा वाली सीट है.

Jharkhand Chunav: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में जिन प्रत्याशियों को टिकट की चाह होती है, उन्हें सबसे पहले पार्टी कार्यालय में एक निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन देना पड़ता है. आवेदन जमा करने के साथ ही 51 हजार रुपये की फीस भी पार्टी फंड में जमा करनी पड़ती है. इधर, चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी के कार्यालय में आवेदन जमा करने की होड़ मची हुई है. अब तक 500 से अधिक लोगों ने फॉर्म लिया है. लोग फॉर्म भर कर जमा भी कर रहे हैं.

मांडू से बेसरा ने किया दावा

बुधवार को मांडू विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता फागु बेसरा ने आवेदन जमा किया. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा सीट झामुमो का स्वाभाविक दावा वाली सीट है. सहयोगी दल इसे चाहते हैं, पर यह सीट झामुमो की पारंपरिक सीट रही है. उन्होंने कहा कि दलबदलू को क्षेत्र की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. वरीयता के हिसाब से भी इस सीट पर उनका दावा बनता है.

Also Read : झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें क्यों

क्या है झामुमो के फॉर्म में

झामुमो ने एक आवेदन फाॅर्म छपवाया है. इसमें विधानसभा क्षेत्र का नाम, पार्टी में कब से सदस्य हैं और सदस्यता संख्या की जानकारी देनी होती है. शैक्षणिक योग्यता, जाति, विवाह आदि का विवरण देना पड़ता है. सामाजिक कार्यों का ब्योरा भी देना पड़ता है. फाॅर्म में प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष के हस्ताक्षर भी लेने पड़ते हैं. इसके बाद इसे 51 हजार के डिमांड ड्राफ्ट के साथ प्रदेश कार्यालय में जमा करना पड़ता है.

Also Read

2019 के विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर 5000 से कम वोटों से हुई थी हार-जीत

24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन

Jharkhand Assembly Election: BJP प्रत्याशियों के नाम फाइनल, मीरा मुंडा पोटका तो बेरमो से रवींद्र पांडे हो सकते हैं प्रत्याशी

Jharkhand Assembly Election: पोटका विधानसभा सीट एसटी के लिए है आरक्षित, 4-4 बार BJP और JMM ने मारी है बाजी

Ranchi News: विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही रांची में लगी निषेधाज्ञा, जानें क्या कर सकेंगे, क्या नहीं

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel