23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिजोरम में निर्माणाधीन रेल पुल हादसे पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया, कही ये बात

मिजोरम के सैरांग इलाके में बन रहे रेलवे पुल के ढह जाने की वजह से 17 लोगों की मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में एक निर्माणाधीन पुल के ढह जाने से 17 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मिजोरम के सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से 17 श्रमिकों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

मिजोरम के सैरांग इलाके में ढहा निर्माणाधीन पुल

बुधवार को मिजोरम के सैरांग इलाके में रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढह गया. इसमें 17 मजदूरों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया है कि मलबे से 17 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. अन्य कई और लोग फंसे हो सकते हैं. इसलिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पुलिस का कहना है कि जिस समय घटना हुई, वहां पर 35 से 40 मजदूर काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 10 बजे आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर हुई.

रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

इस बीच, रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने कहा है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीनियर ऑफिसर भी जल्द घटनास्थल का दौरा करेंगे. एनएफ रेलवे के सीपीआरओ ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 20-21 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में हुई है.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर भेजा समन, 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

पीएम मोदी ने मिजोरम हादसे पर शोक जताया

मिजोरम में हुए इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने भी शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, ‘मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है.’

पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा

पीएमओ ने दुर्घटना में मरने वाले लोगों के निकट परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है. कहा है कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Also Read: PHOTOS: गिरिडीह के डुमरी में केंद्र सरकार पर बरसे हेमंत सोरेन, बोले- डबल इंजन की सरकार ने राज्य को खोखला किया

मिजोरम के सीएम ने जताया दुख

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने कहा है कि इस त्रासदी से बहुत दुखी हूं. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel