24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोले, जनता की समस्याओं और निदान की बनाएं लिस्ट, केंद्र सरकार के कारनामों को भी बताएं

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जनता की समस्याओं और उनके निदान की लिस्ट बनाएं, ताकि जल्द से जल्द उसका समाधान किया जा सके. लोगों को केंद्र सरकार के कारनामों को भी बताएं.

रांची: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी विभाग समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़े हुए हैं. आपकी जिम्मेवारी है कि उस समाज की समस्याओं से रू-ब-रू हों ताकि उन्हें उचित पटल पर रखकर उनका निराकरण किया जा सके. इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक विभाग बैठक आयोजित करें और इस बैठक में समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर सामाजिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करें और सभी समस्याओं की सूची और उसके निदान का एक फोल्डर तैयार करें और केंद्र सरकार के कारनामों से जनता को अवगत कराएं. वे झारखंड के विभिन्न विभागों एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसमें अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, डाटा एनालिसिस विभाग के अध्यक्ष उपस्थित थे.

केंद्र सरकार के कारनामों को जनता के समक्ष रखें

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 10 वर्षों में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग के खिलाफ लिए गए निर्णयों को बिंदुवार और स्पष्ट रूप से जनता के बीच रखें ताकि जनता इनके कारनामों को भूल न सके.

संविधान हत्या दिवस मनाने की कर रहे हैं बात

राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सलाहकारों द्वारा सामाजिक विषमता को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन जनता इनकी नब्ज को पहचान चुकी है, जिसके कारण चुनाव में इन्हें मुंह की खानी पड़ी और इसका सिलसिला जारी है. भारत के संविधान को बदलने का मंसूबा पालने वाले संविधान हत्या दिवस मनाने की बात कर रहे हैं. यदि भारतीय लोकतंत्र में जनता के सहयोग से कांग्रेस ने संविधान की रक्षा न की होती तो आज मोदी जी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं होते. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान द्वारा जिस समाज को संरक्षण दिया गया है, उस समाज के नागरिकों का शोषण मोदी के शासनकाल में बेतहाशा बढ़ा है.

सामाजिक विभेद करनेवालों को जनता ने हमेशा से नकारा है

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि अगर समाज में संतुलन रखना है तो हर वर्ग की समस्याओं को जानना और संविधान प्रदत्त अधिकार देना जरूरी है ताकि किसी के साथ भेदभाव ना हो. झारखंडी जनता की सोच सामाजिक उत्थान के साथ-साथ समाज में एकता बनाए रखने की है. इसमें विभेद पैदा करने वालों को नकारने का काम जनता ने हमेशा किया है.

दबे-कुचलों की आवाज उठाती रही है कांग्रेस

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासी, अनुसूचित जाति के हक की आवाज हमेशा उठाई है. इसी कारण कांग्रेस जातिगत जनगणना कराने और जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद कर रही है. समाज के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा समस्याओं को सामने लाने से सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य किया जा सकता है.

जनता के लिए किए गए कार्यों से सरकार की होगी वापसी

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने कहा कि झारखंड में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए महागठबंधन की सरकार ने अनेक काम किए हैं, लेकिन लोगों के बीच उसे पहुंचना जरूरी है. विधानसभा चुनाव में समय कम है. जनता के लिए किया गया कार्य सरकार की वापसी करेगा, लेकिन हमें विपक्ष से सावधान रहना है, जो झूठा प्रचार कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के सभी विभागों से प्राप्त समस्याओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर उस पर मंथन आवश्यक है.

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, संजय लाल पासवान, सोनाल शांति, खुर्शीद हसन रूमी, अभिलाष साहू, मंजूर अहमद अंसारी, केदार पासवान, जसाई मरांडी, पप्पू अजहर उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नई दिल्ली में बनायी रणनीति, बीजेपी पर साधा निशाना

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel